हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज हरियाणा में अमित शाह की रैली, इन विधानसभा सीटों को करेंगे कवर, बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार - Haryana Election 2024 - HARYANA ELECTION 2024

Amit Shah Rally In Haryana: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 17 सितंबर को हरियाणा में रैली को संबोधित करेंगे.

Amit Shah Rally In Haryana
Amit Shah Rally In Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 6:29 AM IST

भिवानी: कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में रैली करेंगे. अमित शाह हरियाणा के भिवानी और फरीदाबाद में रैली करने वाले हैं. पहले वे दोपहर 2.30 बजे भिवानी की लोहारू सीट पर रैली करेंगे. फिर इसके बाद वे फरीदाबाद के सेक्टर 12 में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.

भिवानी में अमित शाह की रैली: लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेपी दलाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को लोहारू विधानसभा के खेल स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जेपी दलाल ने कहा कि अमित शाह की रैली में दिख जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. लोहारू विधानसभा में गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत होगा. शनिवार को जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी, ढाणी भगासरा, ढाणा जोगी, सेहर, ढाणी लालपुर, मनफरा, अमीरवास, बुडेडा, बिठन समेत अनेक गांवों का दौरा किया. गांव में पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी से उनका स्वागत किया.

जेपी दलाल ने किया बीजेपी की जीत का दावा: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों को अच्छे फसलों के भाव मिले हैं. फसल खराब होने पर अच्छा मुआवजा भी दिया गया है. नहरों में पानी मिला है, जिससे प्रदेश के किसान खुश हैं. सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

अमित शाह की रैली को लेकर तैयारियां तेज: भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि 17 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार की पहली रैली लोहारू हलके के बहल कस्बे में करेंगे. पूरे प्रदेश की निगाह लोहारू सीट पर है. रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और उनका स्वागत करेंगे. इस रैली के जरिए अमित शाह भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट की विधानसभा सीटों को कवर करेंगे.

फरीदाबाद में भी अमित शाह की रैली :भिवानी के लोहारू के बाद अमित शाह फरीदाबाद में रैली करेंगे. वे यहां पर फरीदाबाद विधानसभा के सेक्टर 12 में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- "होशियार!...हरियाणा को हिमाचल ना बनने देना"...जानिए मोदी ने क्यों वोटर्स को चेताया, किसानों को लेकर कांग्रेस को भी चैलेंज - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA

ये भी पढ़ें- ये हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव की 10 सबसे हॉट सीटें, कहीं दादा-पोते, कहीं चाचा-भतीजे मैदान में - HARYANA ELECTION Hot Seats

Last Updated : Sep 17, 2024, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details