भिवानी: कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में रैली करेंगे. अमित शाह हरियाणा के भिवानी और फरीदाबाद में रैली करने वाले हैं. पहले वे दोपहर 2.30 बजे भिवानी की लोहारू सीट पर रैली करेंगे. फिर इसके बाद वे फरीदाबाद के सेक्टर 12 में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.
भिवानी में अमित शाह की रैली: लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेपी दलाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को लोहारू विधानसभा के खेल स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जेपी दलाल ने कहा कि अमित शाह की रैली में दिख जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. लोहारू विधानसभा में गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत होगा. शनिवार को जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी, ढाणी भगासरा, ढाणा जोगी, सेहर, ढाणी लालपुर, मनफरा, अमीरवास, बुडेडा, बिठन समेत अनेक गांवों का दौरा किया. गांव में पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी से उनका स्वागत किया.
जेपी दलाल ने किया बीजेपी की जीत का दावा: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों को अच्छे फसलों के भाव मिले हैं. फसल खराब होने पर अच्छा मुआवजा भी दिया गया है. नहरों में पानी मिला है, जिससे प्रदेश के किसान खुश हैं. सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.