धर्मशाला: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अग्निवीर स्कीम को लेकर राहुल गांधी पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए.
अमित शाह ने कहा राहुल गांधी के राजनीति में आने से देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं. पहले राजनीतिक पार्टियां सच्चे मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती थीं लेकिन राहुल गांधी ने एक नई परंपरा शुरू की है. वह झूठी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अग्निवीर योजना के प्रति देशभर में राहुल गांधी द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि 4 साल के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का कोई भविष्य नहीं है. इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा.
दरअसल इस योजना के तहत अगर 100 जवान अग्निवीर बनते हैं तो उसमें से 25 प्रतिशत तो सीधा सेना में परमानेंट पोस्टिंग पाएंगे. वहीं, 75 प्रतिशत बचे हुए जवानों के लिए भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों ने अपनी पुलिस फोर्स में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक रिजर्वेशन दिया है.