हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी - DESI GROOM FOREIGN BRIDE

पलवल के कलुआका गांव के अमित कुमार ने फ्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से हिंदू रीति-रिवाजों से घर लौटकर शादी की है.

Amit Narwar of Palwal Married Sissel Marilee of France
हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

पलवल : हरियाणा के पलवल के कलुआका गांव के निवासी योगा टीचर अमित नरवार की शादी इन दिनों चर्चा का विषय है. इसकी वजह ये है कि इस छोटे से गांव कलुआका के रहने वाले अमित नरवार की शादी फ्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से हुई है. सोशल मीडिया पर भी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी की सभी रस्में पलवल के गांव कलुआका के विष्णु गार्डन में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई है.

ऋषिकेश में हुई मुलाकात, गांव में रचाई शादी :पलवल के कलवाका के रहने वाले 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई थी. कोरोना काल से पहले सन 2019 में ऋषिकेश में अमित योगा टीचर की जॉब करते थे और सीसेल मैरिली ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी. फिर दोनों के बीच प्यार भी हो गया और सीसेल मैरिली अपने कोर्स के बाद वापस फ्रांस चली गई. कुछ दिनों तक दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात होती रही. अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाह रहे थे तो अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी. शादी के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद वे नवंबर 2021 को अपना घर और नौकरी छोड़कर फ्रांस चले गए. सीसेल आर्ट में मास्टर्स थी तो उनकी फ्रांस में गवर्नमेंट जॉब लग गई. इसके बाद दोनों साथ में लिव इन रिलेशन में रहने लगे.

ऋषिकेश में हुई मुलाकात, गांव में रचाई शादी (Etv Bharat)

पारंपरिक रीति-रिवाजों से की शादी :अमित नरवार नें बताया कि वे योगा टीचर है. 2019 में जब सीसेल योगा क्लास लेने के लिए ऋषिकेश आई तो पहली ही नजर में उन्हें सीसेल से प्यार हो गया. योगा क्लास खत्म होते ही वो अपने देश फ्रांस लौट गई थी. कोरोना की वजह से वो एक दूसरे से मिल नहीं सकते थे. फोन और वीडियो कॉल के जरिए घंटों-घंटों वीडियो कॉल पर बातें करते थे. उसके बाद वे 2022 से 2024 तक फ्रांस में साथ रहे. सीसेल की पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी. परिवार में उनका भाई और मां है. फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अपने माता- पिता से शादी की बात की तो उनका परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार के साथ 12 दिसम्बर 2024 को सीसेल मैरिली से पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी कर ली. पूरा परिवार और गांव के लोग विदेशी दुल्हन आने पर काफी ज्यादा खुश हैं. सीसेल की सरकारी नौकरी होने की वजह से वो फ्रांस में ही रहना चाहती हैं और यहां परिवार के पास भी आती रहेंगी.

फ्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली (Etv Bharat)


हरियाणवी गानों पर करती हैं डांस :वहीं अमित की पत्नी सीसेल मैरिली ने बताया की 2019 में वे भारत के ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए आई थी. तभी पहली ही नजर में अमित से उन्हें भी प्यार हो गया और अब वो शादी करने के लिए भारत आई हैं. यहां उन्हें खूब प्यार मिला है. परिवार के सभी लोग उनकी शादी से खुश हैं. वो फ्रांस में ही रहना चाहती हैं और ससुराल वालों को भी इससे कोई दिक्कत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वो हरियाणवी गानों पर डांस करती हैं और उन्हें गाना गाने का भी शौक है.

पारंपरिक रीति-रिवाजों से की शादी (Etv Bharat)

परिवार भी शादी से खुश :वहीं अमित नरवार के माता पिता ने भी बताया की उन्होंने अमित की शादी के लिए पहले कोई और लड़की देखी थी, लेकिन बेटे के प्यार और खुशियों के आगे उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और अब उन्होंने शादी में अपने पुत्र और पुत्र वधू को आशीर्वाद दे दिया है. वे जहां चाहे, वहां रह सकते हैं. विदेश में रहने से भी उन्हें कोई परहेज नहीं है. इस शादी को लेकर गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई इस शादी की चर्चा कर रहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें :हरियाणा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल चलाने पर बैन, डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें :हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार , ACB ने घर पर डाली थी रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details