छतरपुर: देश दुनिया में बुंदेलखंड का खजुराहो अपनी अगल पहचान बना चुका है. यहां की कला, संस्कृति, वेशभूषा, रहन सहन और कल्चर से दुनियाभर के लोग प्रभावित होते हैं. तभी तो अमेरिकन दूल्हे ने भारतीय युवती से खजुराहो आकर ब्याह रचाया, वह भी सनातन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार. इस दौरान अमेरिका से आए 30-40 बारातियों ने जमकर डांस किया. वहीं कुछ बाराती घोड़ा गाड़ी पर दूल्हे के साथ मस्ती करते नजर आए. पूरी बारात के दौरान दूल्हे ने भी दोस्तों के साथ जमकर डांस किया.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद बना खजुराहो
विश्व धरोहरों में खजुराहो अपनी अलग पहचान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. इसकी अब दूसरी पहचान भी बनती जा रही है. लोग अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खजुराहो को खूब पसंद कर रहे है. यहां हर साल सैकड़ों शादियां होती हैं, जिनमें देश के साथ विदेश से भी लोग यहां आकर शादी के साथ फेरे लेते हैं और शादी के बंधन में बंध जाते हैं. हाल ही में कुछ समय पहले इटली के जोड़े ने भी खजुराहो आकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
बैंड बाजा बारात लेकर विदेशी दूल्हा पहुंचा खजुराहो (ETV Bharat) क्या है फिरंगी दूल्हे और देसी दुल्हन की कहानी?
दरअसल, मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली प्रांजलि ने स्नातक डिग्री करने के लिए अमेरिका में दाखिला लिया था. इसी दौरान उनकी दोस्ती ब्रांडन से हो गई. धीरे-धीरे कुछ समय बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों को अपने प्यार और शादी के बारे में बताया, जिसके बाद दोनों ने परिवारों की सहमति के बाद शादी करने का फैसला लिया. प्रांजलि और ब्रांडन भारतीय सनातन संस्कृति से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ही परिवारों ने खजुराहो में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शादी कराई.
दुल्हन के मामा राजूने बताया कि उन्होंने खजुराहो में इसलिए शादी की, क्योंकि लड़के को यहां का इतिहास, संस्कृति, सभ्यता और रहन सहन जानने का मौका मिल सके. बुंदेलखंड के टूरिज्म को भी बढ़वा मिल सके. उन्होंने कहा, '' बारात में 40 से 45 अमेरिकन लोग आए हैं. हमारी लड़की और दामाद ने सनातन हिन्दू रीति-रिवाज की सभी रस्मों को अदा कर विवाह किया है."