लखनऊ :एंबुलेंस चालकों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया है. इस दौरान एंबुलेंस चालकों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि कुछ समय पहले भी सभी ने मिलकर प्रदर्शन किया था. उस समय डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का वादा किया, लेकिन, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करती रही. सभी को ईको गार्डन भेजा गया.
प्रदर्शनकारी एंबुलेंस चालकों का कहना है कि कोरोना के समय नौकरी दी गई. उस समय कई कर्मचारियों ने अपनी जान भी गंवाई, लेकिन अब नौकरी से निकाला जा रहा है. इसीलिए जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108-102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस चालकों ने निजी कंपनी के खिलाफ नौकरी से निकालने, शारीरिक, मानसिक शोषण करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.