नई दिल्ली:दिल्ली के अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपने 18 स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. 917 सीटों पर दाखिले के लिए यह मेरिट सूची जारी की गई है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कदम आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक है. चयनित उम्मीदवारों को 28 अगस्त तक अपना शुल्क भुगतान पूरा करना होगा. इसके बाद ही उनका दाखिला सुनिश्चित माना जाएगा.
पहली सूची में सीटें खाली बचने के बाद विश्वविद्यालय 29 अगस्त को दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा. कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी के बाद विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है. सभी सीटें समय पर भरने और बिना किसी देरी के शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए प्रवेश हेतु चरणबद्ध योजना बनाई गई है.