उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- यूपी में माफियाराज खत्म, अब विकास के साथ होगी नौकरियों की बौछार - Chief Minister Yogi Adityanath - CHIEF MINISTER YOGI ADITYANATH

यूपी में उपचुनाव 2024 को देखते हुए सत्ताधारी भाजपा अपने सभी पैंतरे आजमा रही है. इस कड़ी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अंबेडकरनगर पहुंचे और कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं कीं.

अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 8:42 PM IST

अंबेडकरनगर/गाजीपुर : जिले के दौरे पर आए सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षा बंधन के अवसर पर सीएम ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा मंच से की. महिलाओं के लिए रोडवेज की बसें 24 घंटे के लिए फ्री रहेंगी. इस दौरान ऋण वितरित कर सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे. साथ ही सीएम ने कटेहरीवासियों को स्टेडियम का भी तोहफा दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कटेहरी विधानसभा में आयोजित ऋण वितरण और रोजगार मेले का शुभारंभ किया. रोजगार मेले में 45 से ज्यादा कंपनिया शामिल हुईं. इस दौरान बड़े पैमाने पर ऋण भी बांटा गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि अंबेडकरनगर से अपराधी खत्म हो गए हैं और जो बचे हैं वो भी लुढ़कते हुए एक दिन आ ही जाएंगे. सीएम ने कटेहरी को स्टेडियम की सौगात दी और कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है, जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी.


लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद सीएम योगी दूसरी बार अंबेडकरनगर दौरे पर आए थे. 10 दिनों के भीतर सीएम का यह दूसरा दौरा था. सीएम की इस सक्रियता को कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. सीएम ने कहा कि आज किसान खुशाल है और हमारी सरकार युवाओं का विशेष ख्याल रख रही है. सीएम ने कहा कि मैं यहां सीधे युवाओं से मिलने आया हूं. सीएम ने कहा कि कटेहरी के इस मांडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.


सीएम योगी ने हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के माता-पिता को किया सम्मानित
इसके अलावा गाजीपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के साथ उनके माता पिता को भी सम्मानित किया. सीएम की ओर से राजकुमार की मां, दोनों भाइयों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इस दौरान सीएम ने मेघबरन स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों, कोच को भी सम्मानित किया. सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल को 1-1 करोड़ रुपये भी देगी. ओलम्पिक मे भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

वाराणसी में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और जन समस्याओं का समाधान न होने के कारण सीएम योगी हुए नाराज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अभियंताओं एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलते ही, तत्काल कार्रवाई की जाए.

इसमें किसी भी स्तर पर कत्तई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर प्राथमिकता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और पब्लिक की समस्याओं का निराकरण न होने से सीएम वाराणसी में नाराज हो गये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबे वक्त से एक ही जगह पर जमा कर्मचारियों को चिन्हित करके तत्काल ट्रांसफर करें.

यह भी पढ़ें : 69 हजार शिक्षक भर्ती; डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, योगी सरकार कर रही सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

यह भी पढ़ें : आज बनारस और गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन - CM Yogi Banaras Ghazipur visit

Last Updated : Aug 17, 2024, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details