अंबेडकरनगर/गाजीपुर : जिले के दौरे पर आए सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षा बंधन के अवसर पर सीएम ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा मंच से की. महिलाओं के लिए रोडवेज की बसें 24 घंटे के लिए फ्री रहेंगी. इस दौरान ऋण वितरित कर सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे. साथ ही सीएम ने कटेहरीवासियों को स्टेडियम का भी तोहफा दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कटेहरी विधानसभा में आयोजित ऋण वितरण और रोजगार मेले का शुभारंभ किया. रोजगार मेले में 45 से ज्यादा कंपनिया शामिल हुईं. इस दौरान बड़े पैमाने पर ऋण भी बांटा गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि अंबेडकरनगर से अपराधी खत्म हो गए हैं और जो बचे हैं वो भी लुढ़कते हुए एक दिन आ ही जाएंगे. सीएम ने कटेहरी को स्टेडियम की सौगात दी और कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है, जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद सीएम योगी दूसरी बार अंबेडकरनगर दौरे पर आए थे. 10 दिनों के भीतर सीएम का यह दूसरा दौरा था. सीएम की इस सक्रियता को कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. सीएम ने कहा कि आज किसान खुशाल है और हमारी सरकार युवाओं का विशेष ख्याल रख रही है. सीएम ने कहा कि मैं यहां सीधे युवाओं से मिलने आया हूं. सीएम ने कहा कि कटेहरी के इस मांडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.
सीएम योगी ने हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के माता-पिता को किया सम्मानित
इसके अलावा गाजीपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के साथ उनके माता पिता को भी सम्मानित किया. सीएम की ओर से राजकुमार की मां, दोनों भाइयों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.