विदिशा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर रविवार को अहमदपुर चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर मल्यार्पण कर जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम अजाक्स संगठन द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल रहे. आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए जाने को लेकर भी शपथ दिलाई गई.
बाबा साहेब की मनायी गई जयंती
आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई जा रही है. देश भर में जगह-जगह उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किए जा रहे हैं. विदिशा जिले के आदमपुर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर 'अजाक्स संगठन' द्वारा मल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल रहे. सभी ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान पर जानकारी साझा करते हुए उनके किए कार्यों के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़े: |