गयाःबिहार के गया जिले के आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक फरीयादी के साथ गाली-गलौज करते हुए पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी अपशब्द कहा था. ऑडियो सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने दारोगा इंद्रजीत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गालीबाज दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए आईजी से निलंबित करने की अनुसंसा की है.
"आमस थानाध्यक्ष के मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई थी. जांच टीम की रिपोर्ट आ गई है. जिसके बाद आमस थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया गया है. निलंबन के लिए आईजी गया से अनुशंसा की गई है. पूरे मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया
बाइक चोरी से जुड़ा है मामलाः दरअसल, मामला बाइक चोरी से जुड़ा है. वीआईपी पार्टी के आमस प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी. बाइक चोरी की एफआईआर उन्होंने आमस थाना में दर्ज कराई थी. केस दर्ज कराने के कुछ दिन बाद फिर थाना गए और कार्रवाई की जानकारी लेना चाहा लेकिन थानेदार ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से फोन कराया.