अलवर. जिले के रैणी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई पारिवारिक विवाद के चलते हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक धर्मेंद्र सैनी के ताऊ श्रीकिशन सैनी व उसके बेटे खेमराज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेमलता वर्मा ने कहा कि मृतक धर्मेंद्र सैनी की शादी 16 मई को हुई थी. धर्मेंद्र की शादी से उसके ताऊ श्रीकिशन खुश नहीं थे. जिसके चलते उसने अपने बेटे खेमराज के साथ मिलकर धर्मेंद्र के परिवार पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पढ़ें:पत्नी ने भाई व आशिक के साथ मिल सुपारी किलर से करवाई थी पति की हत्या, 5 गिरफ्तार - Murder Revealed In Kota
इस हमले में धर्मेंद्र व उसके पिता किशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में उपचार के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद हमला करने वाले पिता-पुत्र फरार चल रहे थे. इस घटना के संबंध में धर्मेंद्र के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से दोनों आरोपियों की तलाश जारी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पीसी रिमांड पर भेजा.
पढ़ें:मोबाइल छीनने के लिए बिहार के श्रमिक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - Labour Murder Accused Arrested
गौरतलब है कि कुछ दिनों रैणी क्षेत्र के सालोली ग्राम निवासी किशनलाल व उसके पुत्र धर्मेंद्र अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे. उसी समय श्रीकिशन व उसके पुत्र खेमराज ने पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पर डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. धर्मेंद्र के सिर पर चार से पांच कुल्हाड़ी के वार किए गए. जिसके चलते धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवारजन ने उसे राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.