अलवर. शहर में लगातार बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग पर नगर निगम ने बड़ी करवाई करते हुए शुक्रवार को शहर के केड़लगंज बाजार के भटियारों की गली से करीब 1300 किलो पॉलिथीन जब्त कर 2 गोदामों को सीज कर दिया. नगर निगम की ओर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पिछले एक साल से इस तरह की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.
नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि अलवर में बढ़ रहे प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अलवर नगर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को सूचना मिलने पर अलवर शहर के केडलगंज स्थित भटियारों की गली में टीम ने कार्रवाई की. इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री पाई गई. भारी मात्रा में प्लास्टिक मिलने पर दो गोदाम को भी सीज किया गया. दुकानदारों के पास से भी पॉलिथीन जब्त कर ली गई है.