कुचामनसिटी.एलुमनी मीट यानी किसी संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों का वो सम्मेलन जिसमें बरसों बाद पूर्व विद्यार्थी एक जगह मिलते हैं, उन दिनों को याद करते है, जब वो उस संस्थान का हिस्सा थे. पुरानी यादों को दिल में संजोते हैं. कुचामन सिटी के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी एलुमनी मीट का आयोजन हुआ, जहां विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विद्यालय स्थापना वर्ष 1935 से लेकर साल 2010 तक के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए.
स्कूल की ये पहली एलुमनी मीट ऐतिहासिक साबित हुई, जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए जो विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब होकर कुचामन का नाम रोशन कर रहे हैं. लगभग 200 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थियों के इस समागम में विद्यालय में उत्सव का माहौल नजर आया और विद्यालय की आयोजन समिति की ओर से पुष्प वर्षा और पारंपरिक राजस्थानी संगीत के साथ स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही उनका स्वागत किया गया. इसके बाद बनाई गई पंजीकरण डेस्क पर सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और आयोजन स्थल पर बने पांडाल में पहुंचे.
अर्थशास्त्री कमल नयन काबरा भी हुए सम्मिलित : साल 1990 से पहले के पूर्व छात्रों के लिए मंच पर ससम्मान जगह दी गई. 1957 में उत्तीर्ण पूर्व विद्यार्थी और देश के मशहूर अर्थशास्त्रियों में शुमार कमलनयन काबरा भी इस दौरान मंचस्थ रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ. विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ओमप्रकाश भोमराजका, ओमप्रकाश काबरा, शिवकुमार अग्रवाल, नटवर वक्ता, मसूद अख्तर, डॉ. सलीम राव, डॉ. लुकमान, डॉ. इशाक देवड़ा, भामाशाह राजकुमार माथुर, शोभा मूथा, गुलाब चौधरी, सीपी माथुर, मृदुला कोठरी के साथ उप सभापति हेमराज चावला, सीबीईईओ जगदीश रॉय व प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने भी मंच की शोभा बढ़ाई.
इसे भी पढ़ें :कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट, जुटेंगे कई IAS-IPS और नेता...1935 बैच के छात्र भी होंगे शामिल
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने विद्यालय और ब्लॉक की शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में बताया. पूर्व विद्यार्थियों ने संबोधन के दौरान अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया, जब वे राजकीय जवाहर विद्यालय के छात्र थे और जवाहर विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया.