सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बीएसएल पुलिस थाना के तहत दाऊगी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर दुर्घटना कैसे हुई.
ये भी पढ़ें-लाहौल स्पीति में बर्फबारी, हिमाचल में हिमपात से राहत
जानकारी के अनुसार देर रात कटेरु-डोलधार सड़क मार्ग पर दाऊगी के समीप एक कार ऑल्टो नंबर एचपी 31 सी-1544 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिस कारण कार ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले किया जाएगा.