पटनाःदेश मेंलोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बिहार में 40 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराया जाएगा जाएगा. इसके साथ ही आरा के अगिआंव विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी कराया जाएगा. इसकी जानकारी शनिवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी. इसके बाद देर शाम बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी.
24 घंटे में प्रचार का पोस्टर हटा लेंः मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बताया कि आचार संहिता को लेकर कहा कि अगले 24 घंटे में सभी सरकारी भवनों और कार्यायलयों से सरकार के प्रचार-प्रसार का पोस्टर हटा लेना है. इसके बाद अगले 24 घंटे यानी 48 घंटे के दौरान सभी निजी मकान से सरकारी प्रचार और राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रचार के पोस्टर हटा लेना है.
"बिहार के भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा में भी उप चुनाव होना है. इस सीट पर सातवें चरण के चुनाव के दौरान उपचुनाव संपन्न किया जाएगा. आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसे में 24 घंटे अंदर पार्टी अपना प्रचार पोस्टर हटा लें."-एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार
बिना अनुमति का नहीं लगेगा पोस्टरः आयुक्त ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने अथवा किसी और के निजी भवन का इस्तेमाल अपने प्रचार प्रसार के लिए बिना चुनाव आयोग की अनुमति के नहीं करेंगे. निजी भवन पर भी बैनर पोस्टर लगाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी. पोस्टर हटाने के लिए कार्रवाई अभी से शुरू हो चुकी है.
बिहार में मतदाताओं की संख्याः लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में कुल मतदाता की संख्या 76777731 है. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 40177849, महिला मतदाता की संख्या 36597674 है. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 2208 है. दिव्यांग मतदाता की संख्या 742706 है जिसमें पुरुषों की संख्या 450023, महिलाओं की संख्या 292645 और ट्रांसजेंडर की संख्या 38 है. सर्विस इलेक्टर की संख्या संख्या 168005 है.