अलवर. रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ अलवर में सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रोड़ शो के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा धक्कामुक्की के मामले ने तूल पकड़ गया है. इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव के प्रचार में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अलवर आई थीं और रोड शो किया गया था. रोड शो के बाद रामगढ़ विधायक के साथ धक्कामुक्की की गई. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से बात की और उनको पूरी घटना से अवगत करवाया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही.