राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप - TEMPLE PROPERTY - TEMPLE PROPERTY

जयपुर के जलेब चौक के पास स्थित वेंकटेश मंदिर की जमीन पर बदमाशों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. मंदिर के महंत ने सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं.

मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास
मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 6:57 AM IST

वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर.राजधानी के जलेब चौक के पास स्थित वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. वेंकटेश मंदिर के महंत वेणुगोपाल ने एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. गुरुवार सुबह जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ, मंदिर महंत ने साफ तौर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुरुवार अल सुबह जबरन महंत परिवार को बंधक बनाकर और मारपीट करके कब्जा करने का प्रयास किया गया. लेकिन शाम को मंदिर महंत एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर लगाए आरोपों को लेकर गोलमोल कर गए. उन्होंने कहा कि कब्जा करने के लिए आने वाले लोग कोई भी हो सकते हैं, मैं ध्यान से नहीं देख पाया था.

मंदिर की जमीन पर कब्जा प्रयास:मंदिर महंत वेणुगोपाल ने आरोप लगाया था कि एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट यानी सिटी प्लेस के लोगों ने परिवार को बंधक बनाकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. काफी लोग मंदिर परिसर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं और बेरीकेटिंग भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंदिर महंत परिवार ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है, मामला न्यायालय में चल रहा है. वही इस पूरे मामले को लेकर सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव का कहना था कि यह संपत्ति को लेकर कोर्ट ने सिटी पैलेस के पक्ष में फैसला दिया है. मौके पर किसी प्रकार का कोई झगड़ा या विवाद नहीं किया गया. देर शाम को इस पूरे मामले पर मंदिर महंत वेणुगोपाल अपने आरोपों को लेकर गोल मोल हो गए. मंदिर महंत ने कहा कि हमारा किसी से झगड़ा नहीं है, जो लोग आए थे, उनको मैं ध्यान से नहीं देख पाया. काफी वर्षों से हमारा परिवार मंदिर में पूजा अर्चना कर रहा है. राजपरिवार का कोई दखल नहीं है.

पढ़ें: बालेसर में पुलिस पर पथराव मामले में 17 के खिलाफ मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार

वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास (वीडियो ईटीवी भारत)

ट्रस्ट का दावा मंदिर पर स्वामित्व हमारा: सिटी पैलेस प्रशासक प्रमोद यादव ने कहा की जमीन हमारे पास ही थी. कुछ दिन पहले कोर्ट से हमारे पक्ष में ऑर्डर भी आया. हमारा सामान काफी समय से रखा हुआ था. कोर्ट की ओर से थड़ी को हटाने का आदेश दिया गया था. मौके पर किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ है. शाम को मंदिर महंत वेणुगोपाल ने भी कह दिया कि 300 साल से मंदिर की सेवा कर रहे हैं. हमारा कोई झगड़ा नहीं है. कोर्ट में केस चल रहा था. असामाजिक तत्वो की ओर से बैरिकेटिंग की गई, इसमें कौन लोग थे, मैं अच्छे से नहीं देख पाया. राज परिवार को बदनाम करने के लिए हम ने कुछ नहीं कहा. सिटी पैलेस की ओर से एडवोकेट ने कहा कि एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट ने संपत्ति को लेकर कोर्ट में 1986 में दावा किया था. 30 अप्रैल 2024 को कोर्ट ने संपत्ति एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट की मानते हुए ऑर्डर किया. कब्जा पहले से ही सिटी पैलेस के पास था. कोर्ट का फैसला हमारे हक में आया है और स्वामित्व भी हमारा है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना को बताया निंदनीय: वेंकटेश मंदिर की घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना को निंदनीय बताया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रदेश में मतदान पूरा होते ही भाजपा ने हिंदू आस्था पर प्रहार किया है. जयपुर सिटी पैलेस के स्टाफ द्वारा वेंकटेश्वर मंदिर में तोड़फोड़, जबरन कब्जा एवं महंत परिवार को बंधक बनाने की घटना बेहद निंदनीय है. आश्चर्य है कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय कब्जा करवा रही थी, पुलिस पर कौन दबाव डाल रहा है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details