प्रयागराजः बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में भीड़ प्रबंधन की योजना प्रस्तुत करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 दिन की और मोहलत दी है. कोर्ट ने याचिका की अगली तिथि तीन मार्च नियत की है. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अनंत शर्मा व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है.
हाईकोर्ट ने 17 जनवरी के आदेश में राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के की प्रबंधन योजना, चिकित्सीय सुविधा, उनके रुकने के लिए एक निश्चित स्थान आवंटित करने आदि की योजना अदालत में प्रस्तुत करें. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने और मंदिर से बाहर निकलने की पूरी योजना की जानकारी मांगी थी. इस आदेश के अनुपालन के लिए राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट से सोमवार को 15 दिन का अतिरिक्त समय देने की प्रार्थना की. जिसे न्यायालय ने स्वीकारते हुए सुनवाई की अगली तिथि तीन मार्च नियत कर दी है.