राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान सभा ने कलेक्ट्रेट के सामने डाला महापड़ाव, सरकार और प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - SIT IN OF FARMERS IN COLLECTORATE

कस्टोडियन जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के विरोध में किसानों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव डाला.

Protest of farmers in Deedwana
किसानों का महापड़ाव व प्रदर्शन (ETV Bharat Deedwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 6:46 PM IST

डीडवाना: जिला मुख्यालय और उपखंड क्षेत्र में जिला कलक्टर के निर्देश पर कस्टोडियन जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने महापड़ाव डाला. इस महापड़ाव में क्षेत्र के अनेक गांवों से सैकड़ों किसान जुटे और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध जताया. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार का ये कदम किसान कौम के खिलाफ है.

किसान नेता ने महापड़ाव की बताई वजह (ETV Bharat Deedwana)

किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों को उनके खेतों से बेदखल करने का आरोप लगाया. साथ ही किसानों को वापस खातेदारी अधिकार देने की मांग की. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने कलेक्ट्रेट के दरवाजे बंद कर दिए और सामने बेरीकेट्स लगाकर किसानों को रोक दिया.

पढ़ें:अखिल भारतीय किसान सभा ने दी चेतावनी, 10 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर डालेगी महापड़ाव

इसके बाद किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसानों को उनकी जमीनों से बेदखल नहीं करने और कस्टोडियन जमीनों पर काबिज किसानों को वापस खातेदारी अधिकार देने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और उनको अपना पक्ष रखने तथा सुनवाई का पूरा अधिकार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details