उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर रूबी खान ने मनाई दीपावली, कहा- एक ही हैं भगवान और अल्लाह - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha: अलीगढ़ की रूबी ने एक जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक घर में लगातार पूजा प्रार्थना की और प्रसाद भी बांटा. उनका कहना है कि लाख धमकियां मिलें लेकिन, डरूंगी नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 9:10 AM IST

अपने घर पर राम दरबार की पूजा करतीं रूबी खान और उनके पति आसिफ खान.

अलीगढ़: हिंदू देवी-देवताओं में आस्था रखने वाली अलीगढ़ की रूबी आसिफ खान ने धूमधाम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाईं. रूबी आसिफ खान ने अयोध्या में रामलला विराजमान होने के लिए मन्नत मांगी थी. जो अब पूरी हो गई. उन्होंने अपने मुसलमान भाइयों से अपील की है कि मिलजुल कर इस खुशी को मनाएं. इस बात को स्वीकार करें कि हम अलग नहीं हैं, बल्कि एक ही हैं.

रुबी आसिफ खान ने भगवान राम की आज पूजा अर्चना भी की. इससे पहले उन्होंने एक जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक घर में लगातार पूजा प्रार्थना की और प्रसाद भी बांटा. उन्होंने कहा कि लाख धमकियां मिलें लेकिन, डरूंगी नहीं. इसी तरह भगवान श्री राम को मानती रहूंगी. उन्होंने कहा कि भगवान व अल्लाह एक ही हैं. बता दें कि रूबी आसिफ खान को ईश्वर की आराधना करने पर पहले फतवे भी मिल चुके हैं.

इससे पहले भगवान गणेश, कृष्णा, देवी दुर्गा की घर में स्थापना कर पूजा कर चुकी हैं. जिसके बाद कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं. धमकी भरी चिठ्ठी और फतवे भी रुबी आसिफ खान के खिलाफ जारी होने लगे. रूबी आसिफ खान ने बताया कि मेरे घर पर भी धमकी भरे पोस्टर लगाए गए, लेकिन ऐसे कट्टरपंथियों से डरने वाली नहीं हूं. मैं जो पूजा अर्चना कर रही हूं, करती रहूंगी. किसी की धमकियों से नहीं डरूंगी. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए परिवार सहित जाऊंगी.

रूबी के पति आसिफ खान भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिंदू धर्म के देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं. आसिफ खान ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय मिलकर भव्य तरीके से उत्सव मना रहा है और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम अपने घर वापस आए हैं. यह एक पावन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमने अपने पूरे घर को भव्य तरीके से सजाया है.

घर में एक जनवरी से 22 जनवरी तक पूजा होती रही. उपवास भी रखा गया. वहीं सोमवार को पूरा शहर राममय हो गया. उन्होंने कहा कि जो कट्टरपंथी सोच वाले हैं. उनको भी अब अपनी सोच बदलनी चाहिए. मंदिरों के साथ मस्जिदों, दरगाहों में भी दीपक जलाए जाएं. दीपावली मनाई जाए. सब मिलजुल कर इस त्योहार को मनाएं. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी अपनी आदत चाहे न बदलें, लेकिन हम प्यार का संदेश देते रहेंगे.

रुबी आसिफ खान ने शाम होते ही अपने घर को दीपकों से सजाया. उन्होंने घर में दो सौ से अधिक घी के दीए जलाकर दीपावली मनाई. रूबी खान ने कहा कि हम सब एक हैं. मंदिरों के साथ मस्जिदों में भी दीपक जलाए जाएं. रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से वह देशभर में एकता का संदेश दे रहे हैं. वह कोई भेदभाव नहीं कर रहे. इसी तरीके से कट्टरपंथी भी समझ जाएं कि मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि कुछ कट्टर पंथी हैं, जिनको समझ में नहीं आता. वे जान से मारने की धमकी देते रहें, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगी.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन संभल में किसी के घर जन्मे "राम" तो कहीं "जानकी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details