उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने बिना वीजा-पासपोर्ट के पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, जानिए कैसे पार किया बॉर्डर और पूरी कहानी? - ALIGARH YOUTH IN PAKISTAN JAIL

बादल बाबू को पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में किया गया गिरफ्तार, नगला खटकरी गांव में रहने वाले परिजनों को नहीं था पता, अब परेशान

बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार.
बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 3:51 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 5:34 PM IST

अलीगढ़: पाकिस्तानी सीमा हैदर ने जिस तरह अपने प्यार के लिए अवैध रूप से भारत में आकर प्रेमी के साथ रह रही हैं. कुछ इस तरह ही अलीगढ़ का युवक अपने प्यार से मिलने सीमाओं का बंधन तोड़कर पाकिस्तान पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद नगला खटकरी गांव निवासी बादल बाबू (20) पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर गए. लेकिन बादल बाबू को पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलःसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पाकिस्तान का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का जानकारी दे रहा है कि पाकिस्तान की पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान हिंदुस्तान के अलीगढ़ शहर के निवासी बादल बाबू के तौर पर की गई है. बादल के पास पासपोर्ट, वीजा, इजाजतनामा और न ही कोई डॉक्यूमेंट मिला है. पाकिस्तानी पुलिस छानबीन कर रही है, यह लड़का पाकिस्तान कब और कैसे पहुंचा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बादल बाबू के माता-पिता का पक्ष. (Video Credit; ETV Bharat)

तीसरे प्रयास में मिली सीमा पार करने में सफलताःसोशल मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि बादल बाबू ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने पहले भी दो बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे. तीसरे प्रयास में वह सफलतापूर्वक पाकिस्तान पहुंच गए. मंडी बहाउद्दीन शहर में उनकी उस महिला से मुलाकात हुई, जिसके लिए वह सीमा पार कर गए थे. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बादल बाबू को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनका मकसद केवल उस महिला से मिलना था. कोर्ट ने बादल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और 10 जनवरी 2025 को फिर से पेश किया जाएगा.

दिवाली के बाद पिता से नहीं हुई बातःबादल बाबू के पिता नाम कृपाल सिंह ने बताया कि बेटे का पासपोर्ट बना हुआ है और वह अपने डॉक्यूमेंट लेकर नहीं गया. बादल बाबू पहले दिल्ली में नौकरी करता था और अपने एक दोस्त के साथ पाकिस्तान चला गया. कृपाल सिंह ने बताया कि दीपावली से 15 दिन पहले बेटे ने बताया था कि मेरा दोस्त मुझे पाकिस्तान लेकर जा रहा है. इस बीच घर पर नवम्बर महीने में दो बार फोन भी आया. तब वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी. बादल बाबू 7 - 8 साल से दिल्ली में ही काम कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान जाने का समय बादल बाबू ने घरवालों को नहीं बताया था. घरवालों को प्रेमिका के बारे में कुछ नहीं बताया था. कृपालु सिंह ने बताया कि बादल बाबू दूसरे नंबर का बेटा है, आखरी बार दिवाली से पहले बात हुई बात हुई थी. दिवाली के बाद से अब तक इससे कोई बात नहीं हुई. पिता ने सरकार से अपील है कि हमारे बेटा सही सलामत हमारे घर पर आ जाए. मेरे तीन बेटे हैं, छोटा और बड़ा बेटा घर पर ही है.

फोन पर बताया था दुबई आया हूंःबादल बाबू की माता गायत्री का कहना है कि 'हमें नहीं मालूम कि बेटे को पाकिस्तान की पुलिस ने पकड़ लिया है. आखिरी बार जब मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से बात हुई तो उसने बताया था कि मैं दुबई आ गया हूं. सारे कागज घर में ही रखकर काम करने के लिए दिल्ली गया था. मां ने कहा कि हमारी सरकार से यही अपील है कि बेटा सही सलामत घर पर वापस आ जाए. वहीं, क्षेत्राधिकारी LIU योगेंद्र मलिक ने बताया कि थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकरी के युवक बादल बाबू को पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली है. इस बारे में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास के स्तर से कोई जानकारी नहीं मांगी गई है. परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. बादल के पासपोर्ट के मुताबिक जन्मतिथि 13 अप्रैल 2004 है और पासपोर्ट 27 जून 2024 को जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें-घरवाली और बाहर वाली के चक्कर में फंसा युवक; एक से लव तो दूसरे से की थी अरेंज मैरिज, जानिए क्या है कहानी

Last Updated : Jan 1, 2025, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details