चंदौली : बलुआ क्षेत्र के मथेला नहर के समीप बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उनके पास से तमंचा और चांदी बरामद की गई. गिरोह मोहरगंज में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना में शामिल, इस गैंग को बाप-बेटे मिलकर चला रहे थे.
पुलिस की माने तो सोमवार की रात सूचना मिली कि आभूषण दुकान में चोरी की घटना में संलिप्त रहे बदमाश मथेला नहर से होते हुए कहीं जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय हो गई. पुलिस ने मथेला नहर के पास घेरेबंदी कर ली. इसी बीच बदमाश पहुंचे. पुलिस को देखकर फायरिंग झोंक दिया. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी.
पुलिस ने बदमाश सुनील, पुत्र धारा सिंह, खेम सिंह और धारा सिंह को गिरफ्तार किया. इसमें धारा सिंह को गोली लगी है. तीनों बदायूं जिले के रहने वाले है. बदमाशों के पास से 3 किलो 728 ग्राम चांदी, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, दो अदद तमंचा, दो कारतूस, 315 बोर बरामद किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर 4 शातिर बदमाश भागने निकले.
एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गैंग में सरगना धारा सिंह को पैर में गोली लगी है. चन्दौली और बलुआ समेत आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें : बरेली में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन घायल, 7 गिरफ्तार