उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेजकर मांगे 2 लाख रुपये - AMU BOMB THREAT

यूनिवर्सिटी प्रॉक्टोरियल टीम ने पुलिस के साथ कैंपस में की छानबीन. मेल भेजने वाले का सुराग नहीं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

अलीगढ़ :देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने यह हरकत महज 2 लाख रुपये की वसूली के लिए की है. हालांकि पुलिस अभी तक मेल भेजने वाले का पता नहीं लगी सकी है. फिलहाल एएमयू जैसे संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क ह. विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

जानकारी देते एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली. (Video Credit : ETV Bharat)

एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि गुरुवार की तड़के tiwarisrijanyt@protonmail.com से ईमेल प्राप्त हुआ. इसका यूपीआई नं 6387866385 है. ईमेल भेजने वाले ने 2 लाख रुपयों की डिमांड की है. ईमेल में कहा गया कि अगर 2 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं की गई तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ा देंगे. इस बाबत तत्काल थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत की गई.

क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि एएमयू प्रशासन की ओर से शिकायती पत्र मिला है. इसे लेकर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई है. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड व भारी दल के साथ पुलिस ने एएमयू कैंपस पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. बम निरोधक दस्ते ने भी सघन चेकिंग अभियान चलाया है.

फिलहाल कोई आपत्तिजनक चीज आसपास नहीं मिली है. एएमयू के चारों ओर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है. आरोपी के मेल की जांच पड़ताल कराई जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलवक्त यूनिवर्सिटी में विंटर वेकेशन चल रहा है. जिसके कारण कैंपस के अंदर छात्रों की संख्या काफी कम है.

यह भी पढ़ें : मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयानः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा, तत्काल बंद कर देना चाहिए - Aligarh atest news

यह भी पढ़ें : सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी - संभल की खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details