पटना: रक्षाबंधन के दिन बिहार में 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनीआई है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, कैमूर, रोहतास, सीतामढ़ी और शिवहर में धुआंधार बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में वज्रपात यानी ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश अलर्ट : खास बात ये है कि इन 11 जिलों में से 2 जिलों गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट है. यहां पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है. जबकि शेष 9 जिलों में यलो अलर्ट है.
सबसे ज्यादा बारिश यहां हुई रिकॉर्ड: पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार शरीफ में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां पर 71.6 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि नवादा के सिरदला में सबसे कम 24.2MM बारिश दर्ज की गई है. जबकि इसी जिले के रोह में 61.6MM बारिश बिहार में रिकॉर्ड की गई है. पिछले 24 घंटे में पटना, नवादा, नालंदा, लखीसराय और बेगूसराय में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है.
अगले 24 घंटे इन जिलों के लोग रहें सतर्क : बिहार में अगले 24 घंटे भी सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों में और पश्चिम उत्तर बिहार और पश्चिम दक्षिण बिहार के जिलों में जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं. 19 से 20 अगस्त के बीच 16 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान है. शेष जिलों में छिटपुट बारिश और वज्रपात की संभावना है.
ये भी पढ़ें-