अखिलेश के आने के बाद मीडिया से बात करते पप्पू यादव. वाराणसी: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी के 25 साल पुराने कार्यकर्ता की आज आस पूरी कर दी है. वाराणसी के लंका पर मौजूद पप्पू यादव की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने अपने कार्यकर्ता के हाथों से बनी चाय की चुस्की ली और जनता के साथ चीयर्स किया. इस दौरान उन्होंने पप्पू यादव का हाल-चाल भी जाना और चाय के लिए धन्यवाद दिया. 7 मिनट तक अखिलेश यादव पप्पू यादव की दुकान पर मौजूद रहे, जहां उन्होंने जनता के अभिवादन के साथ पप्पू और उनके परिवार वालों से बातचीत भी की.
प्रोटोकॉल तोड़ पार्टी कार्यकर्ता के घर पहुंचे अखिलेश:इसके बाद अखिलेश यादव प्रोटोकॉल तोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर के घर पहुंचे. जहां उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिवार का कुशलक्षेम जानकार इस विकट परिस्थिति में उनका ढांढस बंधाया.
अखिलेश यादव को देख धन्य हुआ जीवन:अखिलेश यादव को चाय पिलाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता पप्पू यादव बेहद खुश हैं. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज उनकी 25 साल पुरानी आस पूरी हो गई. उनके पार्टी के नेता ने उनके हाथों से बनी हुई चाय पी ली. उन्होंने बताया कि पिछली बार वो उनकी अड़ी पर आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाए. मगर आज उनका सपना पूरा हो गया, उनके राष्ट्रीय नेता ने उनके हाथों से बनी चाय को पी है. चाय पीने के साथ उन्होंने हमसे हमारा हाल जाना और परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की. आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने विदा ली. आज मेरा जीवन धन्य हो गया.
फरवरी 2023 में पी थी पप्पू की अड़ी पर चाय:अखिलेश यादव ने पिछले साल फरवरी में वाराणसी दौरे पर अस्सी में पप्पू की अड़ी पर चाय पी थी और पीएम की तस्वीर संग चीयर्स किया था. जबकि अखिलेश को लंका पर मौजूद पप्पू यादव उनका इंतजार कर रहे थे. जहां वाराणसी से वापसी के दौरान उन्होंने पप्पू से वादा किया था कि अगली बार जब भी वो काशी आएंगे उनके हाथों से बनी चाय पीएंगे. इस बार उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ता से किया वादा पूरा किया.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में मोदी-योगी पर गरजे अखिलेश यादव, बोले- ये कौन तय करेगा कौन पांडव, कौन कौरव