लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही. पिछले दस साल में महंगाई कई गुना बढ़ गई है. डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, खेती-किसानी के सामान, खादबीज, दवाई, पढ़ाई, सब कुछ महंगा हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है. महंगे सिलेंडर के कारण परिवारों के लिए खाना-पीना बनाना दूभर हो गया है. भाजपा सरकार में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीब परिवार रसाई गैस रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं. माताएं, बहनें, लकड़ियां चूल्हा जलाने पर मजबूर हैं. लोगों के लिए जीवनयापन का संकट है. एक तरफ बढ़ती महंगाई का कहर है, दूसरी तरफ सरकार लोगों को नौकरी रोजगार नहीं दे रही है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. गांवों में 90 फीसदी नौजवान बेरोजगार हैं. कहा कि हालात यह है कि रोजी-रोटी की तलाश में युवा युद्धग्रस्त देश जाने पर मजबूर हैं. भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार आम जनता से झूठे वादे करती रही, लेकिन वादों को पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी.
कमर्चारी प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात