उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- महंगाई और बेरोजगारी चरम पर, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:26 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही. पिछले दस साल में महंगाई कई गुना बढ़ गई है. डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, खेती-किसानी के सामान, खादबीज, दवाई, पढ़ाई, सब कुछ महंगा हो गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है. महंगे सिलेंडर के कारण परिवारों के लिए खाना-पीना बनाना दूभर हो गया है. भाजपा सरकार में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीब परिवार रसाई गैस रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं. माताएं, बहनें, लकड़ियां चूल्हा जलाने पर मजबूर हैं. लोगों के लिए जीवनयापन का संकट है. एक तरफ बढ़ती महंगाई का कहर है, दूसरी तरफ सरकार लोगों को नौकरी रोजगार नहीं दे रही है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. गांवों में 90 फीसदी नौजवान बेरोजगार हैं. कहा कि हालात यह है कि रोजी-रोटी की तलाश में युवा युद्धग्रस्त देश जाने पर मजबूर हैं. भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार आम जनता से झूठे वादे करती रही, लेकिन वादों को पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी.

कमर्चारी प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कोविड-19 कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमण्डल ने महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में नियुक्त किए गए कर्मचारियों को एनएचएम में समायोजित करने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश और हरियाणा की सरकार ने कोविड के दौरान नियुक्त कर्मचारियों को समायोजित किया है. प्रतिनिधिमण्डल में शामिल कर्मचारियों में डॉ स्वप्निल, शाहिद, अखिलेश, प्रदीप वर्मा और संदीप यादव ने बताया कि महामारी के दौरान कोविड कर्मचारियों (डाटा एंट्री ऑपरेटर, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वेन्टीलेटर ऑपरेटर, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, एनएमएस, ओटी, टेक्निशियन, वार्ड ब्वाय और स्वीपर) की नियुक्ति की. सभी कर्मचारियों ने महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों की देखभाल और उपचार अपनी जान की परवाह किए बगैर न्यूनतम मानदेय पर की. सभी कोविड कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश सरकार से एनएचएम में समायोजन करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : सपा-कांग्रेस गठबंधन में सीटों पर बनी सहमति, 11 पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, 7 रालोद के पास, 62 पर सपा उतारेगी प्रत्याशी

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले- आजमगढ़ से चुनाव लड़ें अखिलेश यादव, औकात मालूम पड़ जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details