उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश बोले- मुलायम सिंह ने ही विधानभवन में लगवाई थी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा - UP News

विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बलिया में हुए फर्जीवाड़े का मामला उठा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य लाल जी वर्मा ने कहा कि इस योजना में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 8:03 PM IST

लखनऊ : विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बलिया में हुए फर्जीवाड़े का मामला उठा. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य लाल जी वर्मा ने शून्यप्रहर में यह मामला उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 537 लोगों का विवाह कराया गया, जिसमें आधे से ज्यादा अपात्र थे. इस योजना में पूरी तरह से भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जितने जोडे़ थे, उनमें से अधिकांश महिलाएं स्वयं अपने गले में माला डालती हुई दिखीं.

'योजना में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार' : सपा सदस्य ने कहा कि इस योजना में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. कहा कि जो लोग इस घोटाले शामिल थे, उन्हें मुल्जिम बनाया जाए. सपा के ही सदस्य संग्राम सिंह यादव ने कहा कि इस योजना में ऐसे लोग भी शामिल थे जो पहले से शादीशुदा थे. बलिया में हुए इस फर्जीवाडे़ पर वहां की स्थानीय विधायक केतकी सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में तीसरी बार सामूहिक विवाह को आयोजन हुआ. इस मामले में संबधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मुददे पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि संबधित मामले में तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है. ग्यारह दलालों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को किसी भी कीमत बक्शा नहीं जाएगा. इस प्रकरण में भुगतान रोका गया है. अब सत्यापन के बाद ही इस प्रक्रिया में लोगों को शामिल किया जाएगा. किसी भ्रष्टाचारी को बक्शा नहीं जाएगा. शून्य प्रहर में समाजवादी पार्टी के सदस्य अतुल प्रधान ने बुंदेलखंड से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला उठाया.

'कर्ज से दबकर किसान कर रहे हैं आत्महत्याएं' :सपा के ही सदस्य मनोज कुमार पारस ने भी किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला उठाया. कहा कि उपज का सही दाम न मिलने और कर्ज से दबकर किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं. सपा सदस्य अतुल प्रधान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक किसान की जमीन को वन विभाग द्वारा लिए जाने पर आत्महत्या किए जाने का मामला उठाया. सपा के सदस्यों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज युवा खेती किसानी से विमुख हो रहे हैं. जवाब में गन्ना विकास और पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जिस किसान की आत्महत्या की बात कही गयी है, उससे वन विभाग ने अपनी जमीन वापस ली थी. उसकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया था. उसके गन्ने का बकाए का भुगतान भी कर दिया गया था. इसी मुद्दे पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सपा के शासन काल में सरकारी जमीन पर कब्जे कराए जाते थे. किसी भी विभाग की जमीन यदि कोई कब्जा करता है तो उसे सरकार खाली कराएगी.

'भाजपा के लोग कब्जा कर रहे जमीनें' :इस मुद्दे पर सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सरकार यह मानती है कि सपा की सरकार में यदि जमीनों पर कब्जे हुए हैं तो उसकी सूची जारी करे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लखनऊ में जो लोग सौ-सौ सालों से काबिज थे, भाजपा के लोग उनकी जमीनें कब्जा कर रहे हैं. इससे पूर्व सपा के सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने शून्य प्रहर में अपने निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस उत्पीड़न की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस रक्षक के बजाए भक्षक बन गयी है. पैसे लेकर लोगों को पीड़ित और प्रताड़ित कर रही है. पुलिस की भर्ती का आतंक है. कस्टडी में लोगों की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में पुलिस तीन निर्दोष युवकों को उठा ले गई. उनके घर की वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस प्रकरण में वे रायबरेली के पुलिस अधीक्षक से बात करके सदस्य को वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे. आज ही सदन में विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न दिए जाने की सूचना दी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस की घोषणा की थी.

'किसानों के सच्चे मसीहा थे चौधरी चरण सिंह' :नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने ही विधानभवन में प्रतिमा लगवाई थी. चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न दिए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल के सदस्य डा. अजय कुमार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा थे. वह भारतरत्न जैसे सम्मान के हकदार थे. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पूरा सदन चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न दिए जाने से अभिभूत है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता है. आज ही सदन में संसदीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भारतीय स्टाम्प संशोधन विधेयक 2024 भी प्रस्तुत किया. कहा कि इस तरह का संशोधन विधेयक दूसरे राज्यों में भी लाया गया. आज भी बजट पर चर्चा जारी रही. भारतीय जनता पार्टी की सदस्य अनुपमा जयसवाल, अर्चना पांडेय, अलका अर्कवंशी, सपा के शिवपाल यादव, रेखा वर्मा सहित अन्य दलीय नेताओं ने चर्चा में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र : भाजपा विधायक बोले- सरकार के ऐतिहासिक बजट से यूपी में आएगा रामराज्य

यह भी पढ़ें : विधानसभा सदन में गूंजे ये मुद्दे, सपा ने किया वॉकआउट, बजट पर देर रात तक जारी रही सदन की कार्यवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details