बदायूं: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव के बेटे सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'पहले कह रहे थे 400 पार, अब हार रहे हैं 400 हार. उनके भाषणों में हार का रुझान आने लगा है. यह सदन में आरोप लगा रहे थे कि 46 में 56 एसडीएम यादव हो गए, हमने कहा मुख्यमंत्री जी वह सूची कहां है? उस दिन से आज तक बताओ क्या सूची जारी की? हम बीजेपी के लोगों को कहना चाहते हैं जिस दिन हमारे किसान को एमएसपी और उसके अधिकार मिल गए, उसी दिन हमारा भारत विकसित भारत और विश्व गुरु बन जाएगा. ये संघर्ष वाला परिवार है, हम सबका परिवार एक ही है PDA परिवार. पहले, दूसरे चरण में ही भाजपा के पैर उखड़ गए हैं, उनकी भाषा बदल गई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि कोविड की वैक्सीन के बारे में तो आप सब लोगों को पता होगा. भारतीय जनता पार्टी के लोग आपदा में अवसर की तलाश कर रहे थे. मैंने कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाई लेकिन सोचिए जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली होगी, वह जब सर्टिफिकेट देखते होंगे तो उन पर क्या गुजरता होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का आय को दुगना करने का वायदा भी झूठा ही साबित हुआ. अगर हम सत्ता में आए तो हम आटा के साथ डाटा भी देंगे. भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े कारोबारी का कर्ज माफ किया है. हम लोग किसानों का कर्ज माफ करेंगे.