बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

AKHILESH PRASAD SINGH: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि 4 जून को पीएम मोदी देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे और केंद्र में भारी बहुमत के साथ इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा करार दिया, पढ़िये पूरी खबर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 6:13 PM IST

अखिलेश प्रसाद सिंह
अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV BHARAT)

अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV BHARAT)

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है.रिजल्ट आने में एक दिन से भी कम समय बचा है. जाहिर है कयासों का दौर जारी है. इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा दावा किया है. एग्जिट पोल के अनुमानों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 4 जून को मोदी देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे और केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी.

मोदी सरकार की विदाई तयः अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "4 जून की शाम तक मोदी सरकार की विदाई तय है और महागठबंधन के नेतृत्व में दिल्ली में एक नयी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल का जो भ्रम फैलाया जा रहा है, रियल एग्जिट मोदी सरकार का होना जा रहा है. कल शाम तक गृह मंत्री अमित शाह का एग्जिट होगा, मोदी का एग्जिट होगा और बीजेपी सरकार का एग्जिट होगा."

"कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 तारीख को ही महागठबंधन के सभी अहम नेताओं को दिल्ली के अपने आवास पर बुलाया था और फीडबैक ली थी. जो फीडबैक है उसके आधार पर खड़गे जी ने बताया कि 295 सीट महागठबंधन पूरे देश में जीतने जा रही है."अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

एग्जिट पोल पर उठाए सवालःअखिलेश प्रसाद सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए और मीडिया पर भी भड़ास निकाली. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "जो मीडिया हाउसेज हैं वो सरकार के प्रभाव में हैं और उनके लिए काम कर रहे हैं. राज्य भर में फैले कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो भ्रम जाल में न फंसे और रिजल्ट आने तक मतदान केंद्र पर डटे रहें."

'बिहार में महागठबंधन को 25 से ज्यादा सीट मिलेगी': अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि"बिहार में आरजेडी 13 से 14 सीटों पर जीत रहा है, जबकि कांग्रेस 7 सीट जीत रही है. इसके अलावा वाम दल भी 3 से 4 सीट जीत रहे हैं. कुल मिलाकर महागठबंधन बिहार में 25 सीट जीत रहा है, लेकिन न जाने कहां से और कैसा एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है."

मतगणना कर्मियों को भी चेतायाःअखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों ने मतगणना से पहले चुनाव आयोग से मुलाकात की है. प्रशासन के लोगों से साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि ये जो एग्जिट पोल आया है उसके भ्रमजाल में नहीं पड़ें. ये सरकार निश्चित रूप से जा रही है. जो एग्जिट पोल आया है वो फाल्स और फैब्रिकेटेड है.

किसका होगा मंगल ?: बता दें कि 4 जून को सुबह 8 बजे से 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी और शाम तक करीब-करीब सभी सीटों पर तस्वीर साफ हो जाएगी. मतगणना को लेकर सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःचिराग पासवान ने अपनी पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जीत का मांगा आशीर्वाद - lok sabha election results 2024

चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर! वायनाड में राहुल गांधी के हाथ से छिटक रहे वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

Exit Poll के बाद क्यों चुप हैं योगेंद्र यादव, क्या प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी सही साबित होगी - Exit Polls

ABOUT THE AUTHOR

...view details