पटना: अयोध्या राम मंदिर में राम लला विराजमान होंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा देश भक्ति में डूबा हुआ है. वहीं राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी कड़ी में पटना के डाक बंगला चौराहा, जिसे श्री राम चौक भी कहा जाता है. वहां स्थित मंदिर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हो रहा है.
पटना में दिवसीय कार्यक्रम:इसको लेकर श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के आयोजक जगजीवन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्रभु राम मंदिर में लंबे अरसे के बाद विराजमान हो रहे हैं. जिसे देखते हुए राजधानी पटना में खासा उत्साह है. इसी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
हवन-पूजन के साथ समापन:बताया गया कि कार्यक्रम के तहत 20 तारीख को नगर कीर्तन करते हुए भ्रमण किया गया. 21 तारीख से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हो रहा है जो 22 फरवरी को रामलला के राम मंदिर में विराजमान होने तक चलेगा. वहीं शाम में हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.