मार्बल सिटी किशनगढ़ में हंगामा (ETV Bharat Ajmer) किशनगढ़ (अजमेर).राजस्थान केकिशनगढ़ में बुधवार को उस समय माहौल खराब हो गया, जब मुख्य सब्जी मंडी क्षेत्र में पशु के अवशेष मिले. अवशेष मिलने के कुछ देर बाद हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. इस बीच भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि किशनगढ़ सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति ने पशु अवशेष फेंक दिया. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा समेत 2 डिप्टी एसपी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों से मांस की मेडिकल जांच करवाई गई. चिकित्सकों ने बताया कि यह जानवर के अवशेष हैं.
उन्होंने बताया कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. फुटेज के आधार पर डीएसटी टीम ने बाइक सवार की पहचान की और उसे हिरासत में लिया. आरोपी 70 वर्षीय सेवानिवृत कर्मचारी है. कुर्बानी के बाद उसके हिस्से में जो पशु अवशेष आया उसे वह घर ले जा रहा था. इस दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र में वह गिर गया. लोगों के गुस्से के डर से वह वहां से भाग गया.
पढ़ें :खैरथल में खुलेआम प्रतिबंधित मांस बेचने का मामला, अब मेव पंचायत ने लिया ये बड़ा फैसला
अफवाहों पर ना दें ध्यान :एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि मामले में सांप्रदायिक रंग और कानून-व्यवस्था बिगड़ना चिंता का विषय था. उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस को अपना काम करने दें. अनजाने में और जानबूझकर घटना, दुर्घटना हो सकती है, लेकिन लोग कानून को हाथ में न लें. अफवाह ना फैलाएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संजीदगी से काम लिया है.
किशनगढ़ में बवाल (ETV Bharat Ajmer) सीसीटीवी फुटेज बनेंगे साक्ष्य :पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी अवशेष कहां से लाया और उसकी नीयत को लेकर पूछताछ जारी है. सब्जी मंडी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से मालूम होगा कि आरोपी की नियत क्या है. आरोपी ने खुद जान बूझकर पशु अवशेष गिराया या अनजाने में गिर गया.
एएसपी का चालक हुआ घायल :घटना के आक्रोश के चलते लामबंद हुए लोगों में से किसी ने पथराव किया था. इसमें एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा के ड्राइवर पथराव में चोटिल हुए हैं. उसका इलाज जारी है. पथराव करने वालों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र में पुलिस जाप्ता एहतियातन तैनात किया गया है. वहां पर हर गतिविधि पर पुलिस की निगरानी रहेगी.