मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा - Airport bomb threats

मध्यप्रदेश में राजाभोज (भोपाल) एयरपोर्ट सहित इंदौर और ग्वालियर को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद राजा भोज एयरपोर्ट व बाकी सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी शिकायत भी गांधी नगर थाने में दर्ज करवाई है.

Airport bomb threats
भोपाल एयरपोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:14 AM IST

भोपाल/इंदौर.राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने मंगलवार दोपहर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारिक ई-मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी मिली है. एहतियातन एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चेकिंग लेयर्स भी बढ़ा दी गई हैं. वहीं अभी तक एयरपोर्ट की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

इंदौर-ग्वालियर एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी

ऐसे ही एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मध्यप्रदेश के इंदौर-ग्वालियर एयरपोर्ट समेत देश के 50 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को मिली है. डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक पूरे ही मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने धारा 507 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सभी एयरपोर्ट्स के प्रवेश द्वारों पर रैंडम स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है.

इंदौर एयरपोर्ट (ETV Bharat)

विमानों की भी हो रही जांच

भोपाल व इंदौर में एयरलाइंस को चार्टर्ड विमानों सहित भोपाल एयरपोर्ट पर खड़े सभी विमानों की एंटी-सैबोटाज जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य की भी बारीकी से जांच की गई है.

Read more -

'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' काम की रफ्तार पिछड़ने नहीं देंगे, CM ने मजदूर वर्ग को दी बड़ी सौगातें

29 अप्रैल को भी मिली थी ऐसी ही धमकी

बता दें कि भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को 29 अप्रैल को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ई- मेल मिला था, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वहीं गांधी नगर थाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से शिकायत की गई थी. इसके बाद इसी साल 12 मई को भी इसी तरह की धमकीभरा ई-मेल मिला था. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के साथ-साथ देश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details