झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में इन दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी ओवैसी की पार्टी, AIMIM ने अरशद अयूब को पार्टी से निकाला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

AIMIM candidates in Jharkhand. झारखंड के राजमहल और गोड्डा लोकसभा सीट के अलावा गांडेय विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. ये नेता 11 या फिर 13 मई को अपना नामांकन करेंगे.

LOK SABHA ELECTION 2024
असुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 10:55 PM IST

रांची: झारखंड में असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) झारखंड में दो लोकसभा सीट राजमहल और गोड्डा में प्रत्याशी खड़ा करेगी. वहीं, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में INDIA और NDA के बीच के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इस बीच पार्टी के झारखंड महासचिव समीर अली ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरशद अयूब को ग्रामीण रांची जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए उन्हें AIMIM से निष्कासित कर दिया है.

अरशद अयूब ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर 06 मई को रांची लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया था. इसे पार्टी ने घोर अनुशासनहीनता मानते हुए आज उनके निष्कासन का पत्र जारी कर दिया.

पार्टी द्वारा जारी निष्कासन पत्र की प्रति (AIMIM)
राजमहल से पॉल सोरेन होंगे AIMIM प्रत्याशी

झारखंड AIMIM के नेता मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने ईटीवी भारत को बताया कि राजमहल लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार पॉल सोरेन होंगे. वह 11 या फिर 13 मई को अपना नामांकन करेंगे. वहीं गोड्डा लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी की इच्छा है कि दिग्गज कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी AIMIM के उम्मीदवार बने. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वैसे गोड्डा में चार संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार है. अगर फुरकान अंसारी तैयार नहीं होते हैं तब बाकी के तीन संभावित उम्मीदवारों में से कोई चुनाव मैदान में उतरेगा.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंतखाब अंसारी हैं AIMIM उम्मीदवार

वरिष्ठ AIMIM नेता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि दो लोकसभा सीट के अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen- AIMIM) गांडेय में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. उन्होंने बताया कि हमारे उम्मीदवार इंतखाब अंसारी गांडेय से चुनाव मैदान में हैं और उनका सीधा मुकाबला झामुमो के उम्मीदवार कल्पना सोरेन से है. उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी.

असदुद्दीन ओवैसी भी आयेंगे चुनावी सभा करने-मो.शाहिद

AIMIM नेता मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने बताया कि अभी उनके नेता असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा की तारीख फाइनल नहीं हुई है. लेकिन यह तय है कि समय आने पर उनकी चुनावी सभा राजमहल और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में होगी.

ये भी पढ़ें:

गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- गोड्डा में कांग्रेस से नहीं, बल्कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से है मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

गोड्डा में इंडिया ब्लॉक के तीन और भाजपा के दो विधायकों पर अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने की जिम्मेदारी! चुनाव परिणाम से आंका जाएगा विधायकों का परफॉर्मेंस - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details