लोहरदगा: जिले में हाथियों का झुंड किसानों की मेहनत को अपने पैरों तले रौंद रहा है. ग्रामीण, हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस क्रम में ग्रामीण हाथियों के काफी करीब जा रहे हैं और उन्हें छेड़ रहे हैं. हाथियों को छेड़ना कितना खतरनाक होता है, यह सबको पता है. इसके बावजूद एक दो नहीं, बल्कि 18 हाथियों के झुंड को लोहरदगा में ग्रामीण परेशान कर रहे हैं और हादसे को न्योता दे रहे हैं. हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है. ग्रामीण खौफ में हैं, फिर भी हाथियों के नजदीक जाकर उन्हें खेतों से भगा रहे हैं.
गेहूं, मक्का, केला की फसल कर रहे बर्बाद
लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड से गुजरते हुए हाथियों का झुंड तिलसिरी गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहुंचा है. हाथियों का झुंड कभी बगीचे की ओर तो कभी फसलों के बीच पहुंचकर उसे बर्बाद कर रहा है.
ग्रामीण हाथियों का वीडियो भी बना रहे हैं
हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं. सबसे खतरनाक बात है कि ग्रामीण हाथियों के करीब जाकर वीडियो बना रहे हैं और उन पर पत्थर चला रहे हैं जो काफी खतरनाक है.
बार-बार वन विभाग द्वारा चेतावनी भी दी जाती रही है मगर इसके बावजूद ग्रामीणों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. यह खतरनाक हरकत हादसे को निमंत्रण दे रही है. वन विभाग ने कई बार ग्रामीणों को चेताया है कि वह हाथियों के करीब ना जाएं. इसके बावजूद ग्रामीण वन विभाग की बात नहीं मान रहे हैं.
वर्तमान में हाथियों की गतिविधि बढ़ी
लोहरदगा जिला में पिछले डेढ़ साल के दौरान हाथियों की गतिविधि काफी बढ़ गई है. एलिफेंट कॉरिडोर में कच्चे मकान के निर्माण और आबादी बढ़ने की वजह से हाथियों का झुंड भटक रहा है. जिसकी वजह से हाथी आबादी वाले इलाकों में भी जा रहे हैं. कई लोगों की जान भी ले चुके हैं. इसके बावजूद ग्रामीण हाथियों के साथ खेल रहे हैं.
हाथियों ने मकानों को भी तोड़ा
अब तक हाथियों ने कई मकानों को तोड़ डाला है. हाथियों के झुंड ने काफी फसल को भी बर्बाद किया है. पिछले दो साल के दौरान आधा दर्जन लोगों की जान हाथी ले चुके हैं. खतरे को जानते हुए भी ग्रामीण अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं.
यहां पर विगत दो दिनों से हाथियों का झुंड जमा हुआ है. इस बार भंडरा थाना क्षेत्र के इलाके में हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है. डेढ़ दर्जन हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिए ग्रामीण उनके करीब जा रहे हैं. ग्रामीणों में एक डर का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
चिढ़ाने पर गुस्साए हाथी ने युवक पर किया हमला, फिर IFS अधिकारी ने दी चेतावनी
इन दो रंगों से चिढ़ते हैं जंगली हाथी, अपने खलिहान को बचाने के लिए ये करें उपाय!
जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन!