ETV Bharat / state

घर लौट रहे तीन बुजुर्गों का गजराज से हुआ सामना, एक वृद्ध को हाथी पटक कर मार डाला, दो ने भाग कर बचाई जान - WILD ELEPHANT ATTACK

खूंटी की सलगाडीह नहर के पास हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. बुजुर्ग अपने बेटे के लिए लड़की देखकर वापस लौट रहा था.

Wild elephant attack
खूंटी में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 2:32 PM IST

खूंटी: वन प्रमंडल के तमाड़ रेंज में हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला. मृतक व्यक्ति की पहचान सिकंदर अहिर के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र में बारूडीह गांव का निवासी था और जिसकी आयु 80 वर्ष के लगभग थी. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.

खूंटी में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला (Etv Bharat)

जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति चांडिल स्थित मिलन चौक के समीप से लड़की देखकर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि वृद्ध अपने बेटे के लिए लड़की देखने गया था. इसी दौरान जोजोपीढ़ी के समीप सलगाडीह कनाल पर एक हाथी के साथ उनका आमना सामना हो गया.

अचानक सामने हाथी देख कर मोटरसाइकिल को जमीन पर पटक कर बाइकसवार तीनों व्यक्ति भागने लगे. मगर हाथी ने तीनों का पीछा करते हुये सिकंदर अहिर को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि अन्य दोनों रामानंद अहिर और कोलेबो अहिर भागने में सफल रहे.

सिकंदर अहिर को मरा हुआ समझकर हाथी जंगल की ओर वापस चला गया. भागने के पश्चात दोनों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनो ने घायल अवस्था में सिकंदर अहिर को तमाड़ हॉस्पिटल लाया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी.

वन विभाग के वनरक्षी शुभम जायसवाल ने बताया कि उन्हें देर शाम लगभग आठ बजे इसकी सूचना मिली. सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल का निरिक्षण कर अस्पताल पहुंची और जांचोपरांत परिजनों को 50 हजार रुपये सहायता के तौर पर दिये. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद मुवावजे की राशि दी जाएगी. मौके पर वनपाल राजू कुमार महतो, वनरक्षी सुभम जायसवाल, दिलीप मुंडा और सुमित तोपनो मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में दूसरे व्यक्ति की ली जान

धनबाद में जंगली हाथी का आतंक, हमले में दो ग्रामीण घायल

लातेहार में गजराज का आतंक! जंगली हाथियों के हमले से किसान की मौत

खूंटी: वन प्रमंडल के तमाड़ रेंज में हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला. मृतक व्यक्ति की पहचान सिकंदर अहिर के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र में बारूडीह गांव का निवासी था और जिसकी आयु 80 वर्ष के लगभग थी. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.

खूंटी में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला (Etv Bharat)

जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति चांडिल स्थित मिलन चौक के समीप से लड़की देखकर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि वृद्ध अपने बेटे के लिए लड़की देखने गया था. इसी दौरान जोजोपीढ़ी के समीप सलगाडीह कनाल पर एक हाथी के साथ उनका आमना सामना हो गया.

अचानक सामने हाथी देख कर मोटरसाइकिल को जमीन पर पटक कर बाइकसवार तीनों व्यक्ति भागने लगे. मगर हाथी ने तीनों का पीछा करते हुये सिकंदर अहिर को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि अन्य दोनों रामानंद अहिर और कोलेबो अहिर भागने में सफल रहे.

सिकंदर अहिर को मरा हुआ समझकर हाथी जंगल की ओर वापस चला गया. भागने के पश्चात दोनों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनो ने घायल अवस्था में सिकंदर अहिर को तमाड़ हॉस्पिटल लाया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी.

वन विभाग के वनरक्षी शुभम जायसवाल ने बताया कि उन्हें देर शाम लगभग आठ बजे इसकी सूचना मिली. सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल का निरिक्षण कर अस्पताल पहुंची और जांचोपरांत परिजनों को 50 हजार रुपये सहायता के तौर पर दिये. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद मुवावजे की राशि दी जाएगी. मौके पर वनपाल राजू कुमार महतो, वनरक्षी सुभम जायसवाल, दिलीप मुंडा और सुमित तोपनो मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में दूसरे व्यक्ति की ली जान

धनबाद में जंगली हाथी का आतंक, हमले में दो ग्रामीण घायल

लातेहार में गजराज का आतंक! जंगली हाथियों के हमले से किसान की मौत

Last Updated : Feb 13, 2025, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.