उज्जैन।गुजरात के 2008 सीरियल ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी को 4 दिन की पैरोल मिली है. उज्जैन में उसके घर पर अहमदाबाद और उज्जैन पुलिस का सख्त पहरा है. आतंकी शफीक अंसारी को पारिवारिक कार्यक्रम के लिए 24 से 29 सितंबर तक की पैरोल मिली है. पैरोल के लिए उसने गुजरात हाईकोर्ट में आवेदन किया था. हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उसकी पैरोल मंजूर की है. इसके बाद गुजरात पुलिस उसे मंगलवार रात उज्जैन उसके घर लेकर पहुंची.
आतंकी शफीक अंसारी को दूसरी बार मिली पैरोल
शफीक अंसारी की पैरोल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. उज्जैन पुलिस के साथ ही गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम उसके घर के बाहर तैनात है, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इस मामले में उज्जैन के चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया "शफीक अंसारी के घर पर स्थानीय पुलिस की टीम भी सुरक्षा के लिए तैनात है. 29 सितंबर तक गुजरात पुलिस भी यहां मौजूद रहेगी." बता दें कि शफीक अंसारी को दूसरी बार पैरोल मिली है. इससे पहले उसे परिवार में गमी होने पर इसी साल पैरोल दी गई थी.
ALSO READ : |