प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार आम जनता से हजारों करोड़ रुपये ठगने के आरोपी शाइन सिटी के डायरेक्टर राशिद नसीम को पकड़ने में देश की टॉप एजेंसियों की नाकामी पर गहरी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने एजेंसियों द्वारा की जा रही विवेचना की स्थिति पर भी असंतोष जताया है तथा 31 मई को प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर, आर्थिक अपराध शाखा के महानिदेशक और सचिव गृह को अदालत ने सुबह 10 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने अधिकारियों से कहा है कि वह पिछले डेढ़ वर्षो के दौरान की गई जांच की प्रगति रिपोर्ट और सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ अदालत के समक्ष उपस्थित हो. श्रीराम राम की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने जहर आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वर्ष 2018 से 2021 तक लगातार सैकड़ों प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
मामले की जांच सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिस, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अलावा उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. इसके बावजूद अब तक जांच में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी है. अदालत को बताया गया कि भगोड़े डायरेक्टर रशीद के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. इसके पूर्व की सुनवाई पर एजेंसियों ने कोर्ट से वादा किया था की 3 महीने के अंदर जांच के पूरे नतीजे आ जाएंगे.