नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से बाहर रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कमान इस मुकाबले में किसके हाथ में रहेगी इस सवाल पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में टीम के लिए एक अच्चे कप्तान साबित हो सकते हैं.
इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि वह निजी कारणों से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी मौजूदगी के बारे में निश्चित नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के पहले मैच में भारत की अगुवाई करने के संभावित दावेदारों में शामिल हैं. बुमराह ने इससे पहले 2022 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, जब कोविड संक्रमित होने के कारण रोहित वह मैच नहीं खेल पाए थे.
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, 'हो सकता है कि कप्तानी शायद बुमराह के लिए सबसे मुश्किल काम हो. पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा होगा, जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे. वह खुद कितनी गेंदबाजी करेंगे? क्या वह खुद को बहुत ज्यादा ऑप्शन देंगे या सीमित गेंदबाजी करेंगे? ऐसे कई सवाल उनके सामने होंगे. लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उन समयों को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करनी होगी, जब उसे स्पैल की जरूरत होगी.
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. वैसे भी वह लंबे समय से आक्रमण का नेतृत्व करता रहा है. चाहे वह लाल गेंद हो, टी20 हो या वनडे, वह मुख्य खिलाड़ी है. उनका यह भी मानना है कि विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से बुमराह को कप्तान के रूप में फायदा होगा, जो पहले भी ऑस्ट्रेलिया में यह जिम्मेदारी उठा चुके हैं.