ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - GREATER NOIDA FIRE INCIDENT

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. दुकानों को खाली कराया गया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 7:58 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हार्डवेयर की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. एहतियात के तौर पर आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया. हार्डवेयर की दुकान में आग लगने के कारण दुकान धू-धू कर जलने लगी, और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल, बुधवार को बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित बजरंग बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने घंटे की मदद के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

लाखों का सामान जल कर राख: बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि शाहबेरी में रोड पर फर्नीचर मार्केट बनी हुई है. मार्केट में बनी एक पेंट व हार्डवेयर की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है हालांकि दुकान में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. दुकान में जिस समय आग लगी थी उस समय ज्यादा लोग नहीं थे इसी के चलते वहां पर कोई जानहानि नहीं हुई है. हालांकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

  • गाड़ी में भीषण आग

गाजियाबादः 1 जनवरी 2025 को शाम 6:22 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को एक आपातकालीन सूचना मिली. सूचना के अनुसार, थाना कवि नगर के अंतर्गत डायमंड फ्लाईओवर पर एक गाड़ी में आग लग गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक फायर टैंकर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि गाड़ी में आग भयानक रूप से जल रही थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए एमएफई (मल्टीपर्पज फायर एक्सटिंग्विशर) से आग पर काबू पाया. लगभग कुछ ही मिनटों में आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. गाड़ी का नंबर UP16Y3486 है, जिसे ओमवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत किया गया है. आग लगने के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था, और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग के कारण गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हार्डवेयर की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. एहतियात के तौर पर आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया. हार्डवेयर की दुकान में आग लगने के कारण दुकान धू-धू कर जलने लगी, और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल, बुधवार को बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित बजरंग बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने घंटे की मदद के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

लाखों का सामान जल कर राख: बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि शाहबेरी में रोड पर फर्नीचर मार्केट बनी हुई है. मार्केट में बनी एक पेंट व हार्डवेयर की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है हालांकि दुकान में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. दुकान में जिस समय आग लगी थी उस समय ज्यादा लोग नहीं थे इसी के चलते वहां पर कोई जानहानि नहीं हुई है. हालांकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

  • गाड़ी में भीषण आग

गाजियाबादः 1 जनवरी 2025 को शाम 6:22 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को एक आपातकालीन सूचना मिली. सूचना के अनुसार, थाना कवि नगर के अंतर्गत डायमंड फ्लाईओवर पर एक गाड़ी में आग लग गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक फायर टैंकर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि गाड़ी में आग भयानक रूप से जल रही थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए एमएफई (मल्टीपर्पज फायर एक्सटिंग्विशर) से आग पर काबू पाया. लगभग कुछ ही मिनटों में आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. गाड़ी का नंबर UP16Y3486 है, जिसे ओमवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत किया गया है. आग लगने के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था, और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग के कारण गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 1, 2025, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.