मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानड़ पुलिस ने जब्त किया एक करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा, तस्करी का तरीका जान रह जाएंगे हैरान - Agar 1 Crore Doda Powder Seized - AGAR 1 CRORE DODA POWDER SEIZED

आगर जिले की कानड़ थाना पुलिस ने जब वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा तो पुलिसकर्मियों की आंखे फटी की फटी रह गईं. ट्रक में एक करोड़ से ज्यादा के डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. स्मगलरों ने इसे छिपाने का ऐसा तरीका ढूंढ़ा था कि पुलिस भी हैरान रह गई.

AGAR 1 CRORE RS DODA POWDER SEIZED
एक करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 12:15 PM IST

आगर।कानड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से डोडा चूरा ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है. इस ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है. ट्रक छोड़कर भाग रहे ड्राइवर और हेल्पर में से पुलिस के हत्थे ट्रक ड्राइवर चढ़ गया. यह पंजाब का रहने वाला है.

प्याज के बीच छिपाकर डोडा चूरा की तस्करी (ETV Bharat)

एक करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा जब्त

कानड़ पुलिस के सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान उस समय होश फाख्ता हो गए जब उसने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर ने हड़बड़ाकर ट्रक को वापस मोड़ने की कोशिश की इसी दौरान पुलिस पहुंची और ड्राइवर और हेल्पर ने भागने की कोशिश की, इसमें से ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया. इस ट्रक से 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 750 रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया गया है.

प्याज के बीच छिपाकर तस्करी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने बताया कि "कानड़ थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थाने के सामने एक आइसर वाहन जिसका क्रमांक MP 42 G 0987 को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान आइसर वाहन चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में आइसर को मोड़कर वापस जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आइसर वाहन को पकड़ लिया. इस दौरान वाहन में बैठा हेल्पर वहां से फरार हो गया, वाहन चालक भी फरार हो रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपियों द्वारा ट्रक में प्याज का परिवहन किया जा रहा था. इस प्याज के बीच में आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को 39 बोरियों में छिपाकर रखा था. जिसकी कीमत एक 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 750 रुपए है."

ये भी पढ़ें:

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, ट्रैक्टर से पानी का टैंक ले जा रहा था शातिर, पुलिस ने चेक किया तो उड़े होश

शहडोल में नशा तस्करी का 'पुष्पा स्टाइल', नया ट्रेंड देखकर पुलिस ने पकड़ा माथा, एंबुलेंस से करते थे स्मगलिंग

पंजाब का रहने वाला है आरोपी

फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह डोडा चूरा कहां से लाया गया था और कहां जा रहा था लेकिन आरोपी ड्राइवर पंजाब का रहने वाला है. एडिशनल एसपी ने बताया कि "ट्रक सहित प्याज की कीमत 12 लाख रुपए है. इस प्रकार पुलिस ने एक 01 करोड़ 20 लाख 42 हजार 750 रुपए का माल जब्त कर एक आरोपी सुखदेव पिता बलवीर कुमार उम्र 29 साल निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया है."

Last Updated : Jul 9, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details