हल्द्वानी: 23 जनवरी को उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. अब 25 जनवरी को मतगणना होनी है. देर रात तक चले मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों ने कंट्रोल रूम में वापस आकर अपनी-अपनी मतपेटियों को जमा कर दिया. निकाय चुनाव के लिए हल्द्वानी के एमबी डिग्री कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं नगर पंचायत और कालाढूंगी नगर पालिका की पोलिंग पार्टियां देर रात तक चुनाव कराकर वापस आईं.
निर्वाचन विभाग के अनुसार रामनगर की मतगणना रामनगर, भीमताल, भवाली और नैनीताल की मतगणना नैनीताल और लालकुआं, कालाढूंगी और हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब पोलिंग पार्टियां मत पेटियां के साथ वापस पहुंच चुकी हैं.
निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. 25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. मत पेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है.
मतगणना के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी:डायवर्जन प्लान 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. मतगणना के दिन नैनीताल रोड पर तिकोनिया से हाइडिल तिराहे के बीच भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना ड्यूटी में नियुक्त कार्मिक अधिकारी, मीडिया और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के लिए वाहनों की पार्किंग एमबी इंटर कॉलेज मैदान में रहेगी. नैनीताल रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा.
उधम सिंह नगर में देर रात सभी बूथों की पेटियां स्ट्रॉन्ग रूम पहुंची:उधम सिंह नगर के 17 नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्वक रहा मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के बीच रखा गया है. जनपद में 71.70 प्रतिशत मतदान रहा.
उधम सिंह नगर जनपद की 17 नगर निकायों में रहा प्रतिशत मतदान
नगर निगम मतदाता वोट कास्ट प्रतिशत
रुद्रपुर-68.76%
काशीपुर-66.90%
जनपद के 17 नगर निकायों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो चुका है. देर रात पोलिंग पाटियों ने मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के बीच रखा. नगर पालिका महुआखेड़ागंज में सबसे अधिक 89.05 प्रतिशत मतदान रहा.
नगर पालिका में मतदान प्रतिशत
खटीमा-71.44%
सितारगंज-71.40%
नगला-85.19%
जसपुर-72.51%
महुआखेड़गंज-89.05%