उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोटिंग के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई मतपेटियां, अब मतगणना का इंतजार - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को मतदान संपन्न हो गया. भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में मतपेटियां रखी गई हैं

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
25 जनवरी को होनी है मतगणना (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:29 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 12:39 PM IST

हल्द्वानी: 23 जनवरी को उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. अब 25 जनवरी को मतगणना होनी है. देर रात तक चले मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों ने कंट्रोल रूम में वापस आकर अपनी-अपनी मतपेटियों को जमा कर दिया. निकाय चुनाव के लिए हल्द्वानी के एमबी डिग्री कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं नगर पंचायत और कालाढूंगी नगर पालिका की पोलिंग पार्टियां देर रात तक चुनाव कराकर वापस आईं.

निर्वाचन विभाग के अनुसार रामनगर की मतगणना रामनगर, भीमताल, भवाली और नैनीताल की मतगणना नैनीताल और लालकुआं, कालाढूंगी और हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब पोलिंग पार्टियां मत पेटियां के साथ वापस पहुंच चुकी हैं.

भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में मतपेटियां रखी गई हैं (SOURCE: ETV BHARAT)

निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. 25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. मत पेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है.

मतगणना के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी:डायवर्जन प्लान 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. मतगणना के दिन नैनीताल रोड पर तिकोनिया से हाइडिल तिराहे के बीच भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना ड्यूटी में नियुक्त कार्मिक अधिकारी, मीडिया और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के लिए वाहनों की पार्किंग एमबी इंटर कॉलेज मैदान में रहेगी. नैनीताल रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा.

उधम सिंह नगर में देर रात सभी बूथों की पेटियां स्ट्रॉन्ग रूम पहुंची:उधम सिंह नगर के 17 नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्वक रहा मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के बीच रखा गया है. जनपद में 71.70 प्रतिशत मतदान रहा.

उधम सिंह नगर जनपद की 17 नगर निकायों में रहा प्रतिशत मतदान

नगर निगम मतदाता वोट कास्ट प्रतिशत

रुद्रपुर-68.76%

काशीपुर-66.90%

जनपद के 17 नगर निकायों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो चुका है. देर रात पोलिंग पाटियों ने मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के बीच रखा. नगर पालिका महुआखेड़ागंज में सबसे अधिक 89.05 प्रतिशत मतदान रहा.

नगर पालिका में मतदान प्रतिशत

खटीमा-71.44%

सितारगंज-71.40%

नगला-85.19%

जसपुर-72.51%

महुआखेड़गंज-89.05%

गदरपुर-77.51%

बाजपुर-79.10%

शनिवार सुबह 8 बजे से सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. उधम सिंह नगर में लगभग सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ. कुछ जगह हल्की फुल्की झड़प देखने को मिली. हालांकि इस दौरान कई बूथों में पांच बजे बाद भी लम्बी कतारें देखने को मिलीं. लेकिन गेट के अंदर आए सभी मतदाताओं का वोट कास्ट कराया गया. देर रात जनपद का वोट प्रतिशत जारी किया गया. जनपद के दो नगर निगम, 7 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में 71.70 प्रतिशत मतदान हुआ.

उधम सिंह नगर की नगर पंचायतें

शक्तिगढ़-80.94% मतदान

गूलरभोज-85.13% मतदान

लालपुर-79.40% मतदान

दिनेशपुर-84.44% मतदान

नानकमत्ता-77.87 % मतदान

केलाखेड़ा-83.82 % मतदान

सुल्तानपुरपट्टी- 85.32% मतदान

महुआ डाबरा-78.01% मतदान

वहीं दूसरी ओर शाम 6 बजे से पोलिंग पार्टियां सुरक्षा के बीच बगवाड़ा मंडी में लौटने लगी. मतपेटियों को सुरक्षा के बीच बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया गया. इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा दो लेयर में रखी गई है. अंदर पीएसी को तैनात किया गया है जबकि बाहरी लेयर में स्थानीय पुलिस को सुरक्षा सौंपी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव में 66 फीसदी वोटिंग, मत पेटियों में कैद हुई कैंडिडेट्स की किस्मत, 25 को काउंटिंग

ये भी पढ़ें-हरीश रावत वोटर लिस्ट विवाद, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया जवाब, जानिये क्या कहा

ये भी पढ़ें-रुड़की में वोटिंग के बाद हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला

Last Updated : Jan 24, 2025, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details