अंबाला: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे और उसके बाद दिल्ली भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में पतझड़ लग गई है और धीरे धीरे सभी ईमानदार नेता पार्टी छोड़ रहे है.
एलजी से थी गहलोत की नजदीकियां : बता दें कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने न सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिया बल्कि गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी को भ्रष्टाचार में डूबी हुई और हमेशा केंद्र से लड़ने में समय बर्बाद करने वाली बताया. कैलाश गहलोत आम आदमी के बड़े चेहरे थे, लेकिन एलजी से उनकी नजदीकियों के कारण अरविंद केजरीवाल और गहलोत में अनबन चल रही थी.
उद्धव ठाकरे को अडानएरिया बीमारी हो गई : उन्होंने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें ठाकरे ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनती है तो मौजूदा सरकार ने जो कुछ भी गौतम अडानी को दिया है, वो पहली कैबिनेट बैठक में ही वापस ले लिया जाएगा. इस पर विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनको तो अडानएरिया बीमारी हो गई. इन सबको सोते जागते उठते बैठते अडानी ही दिखाई देता है.