पंचकूला: साल 2024 हरियाणा के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा. राजनीतिक गलियारों की बात करें या फिर खेल और अपराध की. सभी क्षेत्रों में कई ऐसी बड़ी गतिविधियां रही. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान अपनी ओर खींचा. सबसे बड़ी राजनीतिक उठापटक हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई. इसके अलावा विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक वाला विवाद, इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या, पूर्व सीएम ओपी चौटाला का निधन, ऐसी घटनाएं हैं. जो राष्ट्रीय स्तर पर छाई रहीं.
मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी ड्रामा: लोकसभा चुनाव से पहले 12 मार्च 2024 को हरियाणा के लगातार दो बार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके तुरंत बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. इसी के साथ बीजेपी का जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूट गया. बीजेपी अपने दूसरे टर्म में जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही थी.
अनिल विज की नाराजगी: हरियाणा भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज की नाराजगी भी पार्टी को झेलनी पड़ी. नायब सिंह सैनी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से भी विज ने दूरी बनाई. अनिल विज को मंत्री पद भी बाद में दिया गया. चर्चा ये भी रही कि नायब सिंह सैनी के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की जानकारी भी विज को पहले नहीं दी गई. वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज को जल्द मना लिए जाने की बात कही, जैसा हुआ भी.
लोकसभा चुनाव में 50-50 रहा रिजल्ट: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें जीतने में कामयाब रही. 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. इस बार कांग्रेस के खाते में 5 सीटें आई. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन हुआ इसके विपरीत.
बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई. हरियाणा प्रदेश के गठन के 58 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब भाजपा ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की.
फिर गुटों में बंटी दिखी कांग्रेस: विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस से सांसद कुमारी सैलजा गुट में कलह बढ़ती दिखी. टिकट बंटवारे से शुरू हुई खींचतान अपशब्दों तक जा पहुंची. ऐसे में कुमारी सैलजा चुनाव छोड़कर किनारे हो गई. शायद इसका असर भी विधानसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिला.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए किरण और श्रुति चौधरी: 9 जून 2024 को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी और पोती श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा. भाजपा ने दो महीने बाद ही किरण चौधरी को राज्यसभा का टिकट दिया और वो निर्विरोध जीती भी.
भजनलाल परिवार पर राजनीतिक संकट! हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वो कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए. वहीं भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में फंसे. प्रधान ने ही उन पर रुपये मांगने के आरोप लगाए. इस विवाद के बढ़ने पर कुलदीप ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षित पद छोड़ दिया.
किसानों ने फिर किया आंदोलन का ऐलान: 13 फरवरी 2024 को पंजाब के दो किसान संगठनों ने दिल्ली मार्च शुरू किया. हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को रोक लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली. किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद किसान दोनों बॉर्डर पर ही बैठ गए. ऐसे में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की चंडीगढ़ में चार बार मीटिंग हुई, लेकिन सभी वार्ता विफल रही. इसके बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मरणव्रत पर बैठ गए. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है.
इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या: 25 फरवरी 2024 को बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बराही रेलवे फाटक पर आई-20 कार सवार बदमाशों ने 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने जीपीएस ट्रैक कर नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर कार का पीछा किया. इस वारदात में राठी के सहयोगी जयकिशन दलाल की भी मौत हो गयी.
गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या: 27 जनवरी 2024 को गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल सिटी पॉइंट में निर्मम हत्या की गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपी बिजनेसमैन समेत साथ देने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गैंगस्टर काला जठेड़ी ने लेड़ी डॉन से की शादी: 12 मार्च 2024 को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी ने लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी की. दिल्ली के द्वारका के बैंक्वेट हॉल में शादी के लिए जठेड़ी को कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल मिली.
पूर्व सीएम ओपी चौटाला का निधन: इनेलो सुप्रीमो और पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हुआ. ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर हुई.
विनेश फोगाट विवाद: पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट ने एक दिन में लगातार तीन फाइट जीती. इसके बावजूद वो फाइनल के लिए डिस्क्वालिफाई कर दी गई. फाइनल मुकाबले में उनका वजन 100 ग्राम अधिक था. जिसके चलते वो गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई. इसके बाद विनेश फोगाट पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हुई. फिर कांग्रेस की टिकट पर जींद की जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनी.
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास: हरियाणा के जिला झज्जर की रहने वाली शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी. मनु भाकर ने 10 मीटर वुमेन इंडिविजुअल एयर पिस्टल में सिल्वर और 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनु के साथ हरियाणा के जिला अंबाला निवासी शूटर सरबजोत सिंह ने भी पहली बार ओलंपिक मेडल जीता.