फरीदाबाद: नए साल के जश्न को लेकर देश-दुनिया में धूम देखने को मिल रही है. वहीं फरीदाबाद भी नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. होटल, क्लब, सोसाइटी, मॉल में जश्न को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है तो वहीं मंदिरों में भी विशेष तौर पर पूजा रखी जा रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे फरीदाबाद में आप अपने परिवारों के साथ कहां पर नए साल का जश्न मना सकते हैं.
(1). वर्ल्ड स्ट्रीट : फरीदाबाद में सबसे ज्यादा घूमने और मनोरंजन वाली जगह है वर्ल्ड स्ट्रीट, जिसे मिनी अमेरिका भी कहा जाता है. यही वजह है कि वर्ल्ड स्ट्रीट पूरी तरह से नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. यहां पर नए साल के मौके पर ओपन डीजे लगाया जा रहा है, इसके अलावा कई सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं. बच्चों के लिए विशेष तौर पर झूले का भी प्रबंध किया गया है तो वहीं खाने-पीने के लिए साउथ इंडियन से लेकर चाइनीज खाने का विशेष प्रबंध है. इसके अलावा यहां पर आतिशबाजी का भी विशेष प्रबंध किया गया है. अगर आप भी नए साल का जश्न फरीदाबाद में मनाना चाहते हैं तो वर्ल्ड स्ट्रीट जरूर आइये.
(2). होटल रेडिसन ब्लू : दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में शहर का सबसे बड़ा डांस फ्लोर लगाया गया है, जहां एक साथ सैकड़ों लोग डांस कर सकते हैं. हालांकि यहां आने वाले लोगों के लिए दो ग्रुप बनाया गया है और जहां पर कपल एंट्री 5000 हजार रुपए रखा गया है, जिसमें खाने-पीने के साथ-साथ कॉकटेल फ्री होगा तो वहीं दूसरे ग्रुप में कपल एंट्री 7000 हजार रुपए रखी गई है. यहां अनलिमिटेड खाने-पीने के साथ कॉकटेल और विशेष तौर पर नए साल का जश्न का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही बच्चों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए एक्टिविटीज एरिया बनाया गया है, जहां बच्चे नए साल का जश्न अपने तरीके से मना सके.
(3). होटल राजहंस : हरियाणा टूरिज्म का होटल राजहंस भी पूरी तरह से नए साल के जश्न को के लिए तैयार है. जहां पर खास तौर पर नया साल मनाने वाले लोगों के लिए प्रबंध किए गए हैं. यहां पर म्यूजिकल कार्यक्रम के साथ-साथ कॉकटेल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कपल और परिवार के लिए खानपान का विशेष प्रबंध किया गया है, बच्चों के लिए खेल एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पूरे होटल और टूरिज्म एरिया को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया गया है.
(4). क्राउन इंटीरियर मॉल : फरीदाबाद के दिल्ली-मथुरा रोड स्थित का क्राउन इंटीरियर मॉल में भी नए साल के जश्न को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. मॉल स्थित रेस्टोरेंट में कई प्रकार के व्यंजन बनाए गए हैं तो वहीं बच्चों के लिए झूले का भी विशेष प्रबंध किया गया है. इसके अलावा नए साल के मौके पर आप मूवी का भी आनंद ले सकते हैं. तो वहीं नए साल के मौके पर शॉपिंग पर विशेष छूट का प्रबंध किया गया है.
(5). मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना : फरीदाबाद के तिकोना पार्क स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना का प्रबंध किया गया है. इस दौरान मंदिर में हवन और यज्ञ का भी आयोजन किया गया है तो वहीं नए साल के मौके पर पूजा-पाठ के बाद गरीबों को भोजन के साथ दान देने के लिए भी विशेष तौर पर प्रबंध किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी माता वैष्णो देवी मंदिर के साथ-साथ कई मंदिरों में नए साल के मौके पर विशेष पूजा अर्चना का प्रबंध किया गया है.
नए साल पर 2000 पुलिसकर्मी तैनात : बता दें जहां पूरा शहर नए साल के जश्न को लेकर तैयारी में हैं ताकि नए साल के जश्न में कोई खलल ना डाल सके और यही वजह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 40 जगह नाके लगाए गए हैं. खास तौर पर ड्रिंक और ड्राइव करने वाले और हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसा जा सकें.