लातेहारः ईटीवी भारत की खबर पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. मतनाग चौक पर लगाए गए सरकारी योजनाओं के पोस्टर और राजनीतिक पार्टियों के शुभकामना संदेश के बैनर को प्रशासन ने हटा दिया गया है. इस मामले में लातेहार के एफएसटी चंदन कुमार चंद्र के द्वारा मामले में प्रारंभिक दोषी पाते हुए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. सोमवार को ही ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
दरअसल लातेहार के मतनाग के पास लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाला पोस्टर लगा हुआ था. इसके अलावा आसपास के पेड़ों में कुछ राजनीति पार्टियों के शुभकामना संदेश के बैनर भी लगे हुए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने सोमवार को प्रकाशित किया. खबर चलने के बाद जिले के वरीय अधिकारी ने इस पर त्वरित संज्ञान लिए और तत्काल पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया. वहीं खबर प्रकाशित होते ही संबंधित अधिकारी भी रेस हो गए और आनन- फानन में अभियान चलाकर बैनर पोस्टर को हटाया गया.
दिखी लापरवाही
आदर्श आचार संहिता लागू हुए 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक स्थान पर बैनर पोस्टर लगा रहना लापरवाही को प्रदर्शित करता है. ज्ञात हो कि आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. इस टीम का मुख्य कार्य गांव-गांव में घूम कर निगरानी करना है कि कहीं किसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो. पंचायत सेवक को भी स्पष्ट आदेश है कि अपने-अपने पंचायत में इस बात को सुनिश्चित करना है कि संबंधित पंचायत में आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है. परंतु विभागीय कर्मियों के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण अधिकारी परेशान होते हैं.