झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में ईटीवी भारत की खबर का असर, हटाए गए सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर बैनर - Violation of model code of conduct

FIR lodged against Congress leader. लातेहार में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई. मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

After the news published on ETV Bharat posters and banners placed at public places in Latehar were removed
After the news published on ETV Bharat posters and banners placed at public places in Latehar were removed

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:20 AM IST

जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार

लातेहारः ईटीवी भारत की खबर पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. मतनाग चौक पर लगाए गए सरकारी योजनाओं के पोस्टर और राजनीतिक पार्टियों के शुभकामना संदेश के बैनर को प्रशासन ने हटा दिया गया है. इस मामले में लातेहार के एफएसटी चंदन कुमार चंद्र के द्वारा मामले में प्रारंभिक दोषी पाते हुए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. सोमवार को ही ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

दरअसल लातेहार के मतनाग के पास लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाला पोस्टर लगा हुआ था. इसके अलावा आसपास के पेड़ों में कुछ राजनीति पार्टियों के शुभकामना संदेश के बैनर भी लगे हुए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने सोमवार को प्रकाशित किया. खबर चलने के बाद जिले के वरीय अधिकारी ने इस पर त्वरित संज्ञान लिए और तत्काल पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया. वहीं खबर प्रकाशित होते ही संबंधित अधिकारी भी रेस हो गए और आनन- फानन में अभियान चलाकर बैनर पोस्टर को हटाया गया.

दिखी लापरवाही

आदर्श आचार संहिता लागू हुए 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक स्थान पर बैनर पोस्टर लगा रहना लापरवाही को प्रदर्शित करता है. ज्ञात हो कि आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. इस टीम का मुख्य कार्य गांव-गांव में घूम कर निगरानी करना है कि कहीं किसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो. पंचायत सेवक को भी स्पष्ट आदेश है कि अपने-अपने पंचायत में इस बात को सुनिश्चित करना है कि संबंधित पंचायत में आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है. परंतु विभागीय कर्मियों के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण अधिकारी परेशान होते हैं.

डीसी ने जताई नाराजगी

इधर आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर लगे रहने की सूचना मिलने पर लातेहार डीसी ने दोषी कर्मियों पर नाराजगी जताई. डीसी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः

परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म, 30 अप्रैल को इंटर का रिजल्ट होगा जारी, जैक ने की घोषणा

Last Updated : Apr 30, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details