मेरठ: जिले में 28 मार्च से दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को नामांकन का पहला दिन था, जबकि आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन है. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर अरुण गोविल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर रहे योगगुरु आशीष शर्मा ने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन फार्म लिया. फिर वहीं मैट पर योग करने लगे.
इस दौरान आशीष ने यहां के वर्तमान सांसद समेत सभी नेताओं को पर आरोप मढ़ा कि कोई भी नेता ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिस वजह से उन्होंने यह तय किया कि वह चुनाव लड़ेंगे. आशीष ने कहा कि 2010 में सांसद राजेंद्र अग्रवाल से उन्होंने किसी कार्य के लिए कहा था तो उन्होंने कह दिया था कि बीएसपी की प्रदेश में सरकार है.
योग गुरु का आरोप
योग गुरु नें आरोप लगाया कि 2017-2019 में उन्होंने मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को किसी कार्य को कराने के लिए बात की तो उन्होंने कह दिया कि हो जाएगा, लेकिन अफसोस आज तक भी कुछ नहीं हुआ. आशीष ने कहा कि बीते दिनों फिर सांसद से मुलाकात की और अपना काम बताया तो सांसद ने कह दिया कि आचार संहिता लग गई है.