बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर जिस शिक्षिका को दी दर्दनाक मौत, अब पत्नी बताकर उसी का किया श्राद्ध, वीडियो वायरल - MURDER OF TEACHER IN KATIHAR - MURDER OF TEACHER IN KATIHAR

Katihar Video Viral: हत्यारा ही अगर मृतक का श्राद्ध करे और तमाम संस्कारों को पूरा करे तो ये बाद अटपटी लगती है, लेकिन ये सच है. कटिहार में एक महिला शिक्षक की हत्या के बाद हत्यारे ने उसका श्राद्ध कर्म किया. इतना ही नहीं पुलिस को खुली चुनौती देते हुए श्राद्ध का वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किया है जो अब वायरल हो रहा है. जानें पूरा मामला.

हत्यारे ने किया शिक्षिका का श्राद्ध कर्म
हत्यारे ने किया शिक्षिका का श्राद्ध कर्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 12:39 PM IST

हत्यारे ने किया शिक्षिका का श्राद्ध कर्म (Etv Bharat)

कटिहार:बिहार के कटिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 21 मई को सरकारी स्कूल की शिक्षिका को सिरफिरे प्रेमी ने पहले चाकू मारकर घायल कर दिया और फिर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हत्यारा शिक्षिका का श्राद्ध करते नजर आ रहा है.

हत्यारे ने किया शिक्षिका का श्राद्ध कर्म: पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर ही रही थी इसी बीच हत्यारे ने मृतका को अपनी पत्नी बताकर श्राद्ध कर्म कर दिया और फिर पूरे कर्मकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डाला.

सनकी ने बीच सड़क पर दी थी महिला को मौत: दरअसल महिला शिक्षिका की दो दिन पहले (21 मई) चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया और फिर आरोपी ने पीड़िता को आग के हवाले कर दिया. कत्ल का आरोप शिक्षिका के गांव के ही रहने वाले एक शख्स पर लगा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

श्राद्ध कर्म का वीडियो वायरल:इस वारदात में तब और सनसनी फैल गयी जब एक ओर पुलिस गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की बात कर रही थी तो वारदात के दो दिन के अंदर आरोपी ने मृतका को अपनी पत्नी बता श्राद्ध कर्म कर दिया और पूरे कर्मकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

"पुलिस पूरे मामले की जांच कर तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. हमने पहले ही हत्यारे को चिह्नित कर लिया था. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी"-अभिजीत कुमार सिंह,कटिहार सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details