कटिहार:बिहार के कटिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 21 मई को सरकारी स्कूल की शिक्षिका को सिरफिरे प्रेमी ने पहले चाकू मारकर घायल कर दिया और फिर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हत्यारा शिक्षिका का श्राद्ध करते नजर आ रहा है.
हत्यारे ने किया शिक्षिका का श्राद्ध कर्म: पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर ही रही थी इसी बीच हत्यारे ने मृतका को अपनी पत्नी बताकर श्राद्ध कर्म कर दिया और फिर पूरे कर्मकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डाला.
सनकी ने बीच सड़क पर दी थी महिला को मौत: दरअसल महिला शिक्षिका की दो दिन पहले (21 मई) चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया और फिर आरोपी ने पीड़िता को आग के हवाले कर दिया. कत्ल का आरोप शिक्षिका के गांव के ही रहने वाले एक शख्स पर लगा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
श्राद्ध कर्म का वीडियो वायरल:इस वारदात में तब और सनसनी फैल गयी जब एक ओर पुलिस गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की बात कर रही थी तो वारदात के दो दिन के अंदर आरोपी ने मृतका को अपनी पत्नी बता श्राद्ध कर्म कर दिया और पूरे कर्मकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
"पुलिस पूरे मामले की जांच कर तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. हमने पहले ही हत्यारे को चिह्नित कर लिया था. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी"-अभिजीत कुमार सिंह,कटिहार सदर एसडीपीओ