जमुई:जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेखपुरा विधानसभा में भी मतदान जारी है. इस दौरान एक मतदाता लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बनी रही. मतदान केंद्र 68 पर नव विवाहित महिला अपने पति के साथ मतदान डालने पहुंची. अधिकारियों ने नई जोड़ी का स्वागत किया. साथ ही नई नवेली दुल्हन ने वोट डालकर देश के विकास में अपना योगदान दिया.
शादी के बाद वोट कास्ट करने पहुंची दुल्हन: वोट कास्ट करने के बाद नव दंपत्ति ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. दुल्हन शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चक दीवान मोहल्ला निवासी सुष्मिता कुमारी ने अपने पति प्रदीप कुमार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. बीती रात्रि ही दोनों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ है.
लोगों से मतदान करने की अपील:सुबह विदाई से पहले सुष्मिता कुमारी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंच गई. यह मतदान, केंद्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर चर्चा का केंद्र बना रहा. इसके साथ ही शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर हाल ही में विवाहित निशा कुमारी अपने पति प्रेम कुमार के साथ मतदान करने पहुंची और काफी उत्साहित दिखीं.