उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान पति: पत्नी का गड़ासे से काटा सिर, शव के किए कई टुकड़े, हॉलीवुड फिल्म देखकर अलग-अलग जिलों में फेंका - Wife beheaded in Gonda

हैवान बने पति ने पत्नी की गड़ासे से हत्या के बाद वो किया, जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा कांप जाए. शव के टुकड़े कर कई दिनों में उसे ठिकाने लगाता गया.

गोंडा में पत्नी ने पैसे मांगे तो गड़ासे से काट दिया सिर.
गोंडा में पत्नी ने पैसे मांगे तो गड़ासे से काट दिया सिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:33 PM IST

बलरामपुर : पति ने पत्नी की गड़ासे से हत्या कर शव के कई टुकड़े किए और फिर उसे अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंक दिया. घटना गोंडा की है, लेकिन महिला के शव का एक हिस्सा बलरामपुर में मिला था, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. छानबीन में जो कहानी सामने आई, उसने सभी का दिल दहला दिया. हैवान पति ने पत्नी की गड़ासे से हत्या की थी. इसके बाद शव के टुकड़े करने के लिए आरी और कटर मशीन खरीदी. इसके बाद उसकी गर्दन, हथेलियां और शरीर का बाकी हिस्सा अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाता गया. पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने का यह आइडिया उसे हॉलीवुड फिल्म देखकर आया.

गोंडा में पत्नी ने पैसे मांगे तो गड़ासे से काट दिया सिर. (Video Credit; ETV Bharat)

अलग-अलग जिलों में शव के टुकड़े फेंके:बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने के मुताबिक, गोंडा के रानी बाजार निवासी शंकर दयाल गुप्ता का अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ नीतू से पैसे को लेकर अक्सर विवाद होता था. 30 जुलाई को पैसे को लेकर पति-पत्नी में फिर से विवाद हुआ. इससे नाराज शंकर दयाल ने एक अगस्त को नीतू की घर में गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए 3 अगस्त को नीतू का सिर और हाथ ले जाकर अयोध्या में सरयू नदी में फेंक दिया तथा बाकी शरीर के टुकड़े करने के लिए बाजार से लोहे की आरी और कटर मशीन ले आया. हैवान बने पति ने पत्नी के शरीर के कई टुकड़े किए और दो बोरों में भरकर मोटरसाइकिल से 6 अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया. 7 अगस्त को शव के बाकी हिस्सों को अयोध्या के नए पुल से सरयू में फेक दिया.

ऐसे कातिल तक पहुंची पुलिस :पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की महिला के अंग मिलने के बाद 15 जनपदों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की जांच कराई गई. कई जनपदों के करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. अग्रहवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में 6 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सफेद बोरी ले जाते हुए दिखा. जिसके बाद मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर घर का पता चला. जब पुलिस बाइक सवार के घर पहुंची तो ताला लगा मिला. पड़ोसियों ने बताया कि कई दिन से घर में ताला लगा है और घर के अंदर से बदबू आ रही है.

बताया कि मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी शंकर दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए गड़ासा और महिला के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल की गई कटर मशीन, मोबाइल, लोहे की आरी, मोटरसाइकिल बरामद की गई. बताया कि आरोपी पति ने अपना अपराध छिपाने के लिए मोबाइल पर हॉलीवुड की फिल्में देखी थीं, इससे ही उसे आइडिया आया था.

यह भी पढ़ें : मदरसे में कक्षा-2 के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, छात्रावास में मिला शव, रात में बंद था सीसीटीवी कैमरा - Class 2 student murdered in Madrasa

Last Updated : Aug 28, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details