नई दिल्ली:भलस्वा डेयरी में मंगलवार को इलाके में बुलडोजर पहुंचा. इसको देखकर लोगों को बेघर होने का डर सताने लगा और लोगों ने सड़कों पर भारी संख्या में पहुंचकर जाम लगाया. एक एनजीओ की शिकायत करने के बाद डेयरी को खाली करने और तोड़फोड़ करने के नगर निगम की ओर से आदेश दिए गए हैं. कुछ दिन पहले मकानों को खाली करने और तोड़ने के नोटिस के बाद मंगलवार सुबह यहां बुल्डोजर आने से खलबली मच गई.
भलस्वा डेरी में हो रहे हंगामा के बीच लोगों से मिलने पहुंचे स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से बातचीत कर उन्होंने 16 अगस्त तक के लिए टलवा दिया. घरों के बचाने या फिर टूटने का फैसला अब 16 तारीख को होने वाली कोर्ट की सुनवाई के बाद ही होगा. पुलिस ने इस इलाके में सभी को समझा कर यहां यातायात सुचारू करवाया.
भलस्वा डेयरी इलाके में डिमोलेशन कार्यवाही से राहत मिली है. प्रदर्शन में स्थानीय विधायक अजेश यादव ने कहा चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हो यह समय राजनीति करने का नहीं है. आपस में मिलकर इस समस्या का समाधान करना है. विधायक अजेश यादव ने कहा कि वह खुद अभी दिल्ली सरकार की मंत्री गोपाल राय के पास जा रहे हैं और डेयरी को लेकर जल्द योजना बनावायेंगे. जिस पॉलिसी के तहत डेयरी निवासी यहां पर लोग रह सकेंगे, जिसमें गोदाम, मकान, दुकान और सब कुछ यहां पर रहने वाले लोग इस्तेमाल कर सकेंगे.