दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा में डिमोलिशन 16 अगस्त तक टलने के बाद हंगामा रूका, आवागमन सुचारू रूप से शुरू - demolition in Bhalswa was postponed - DEMOLITION IN BHALSWA WAS POSTPONED

demolition in Bhalswa was postponed: दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण को ढहाने भलस्वा डेयरी इलाके में पहुंचे एमसीडी के बुलडोजरों को स्थानीय लोगों की भीड़ का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. लोगों की भीड़ ने नगर निगम की टीम को घेर लिया और निगम के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और घंटों सड़क जाम रखा.

भलस्वा में डिमोलिशन 16 तारीख तक टलने के बाद रोका गया हंगामा
भलस्वा में डिमोलिशन 16 तारीख तक टलने के बाद रोका गया हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:भलस्वा डेयरी में मंगलवार को इलाके में बुलडोजर पहुंचा. इसको देखकर लोगों को बेघर होने का डर सताने लगा और लोगों ने सड़कों पर भारी संख्या में पहुंचकर जाम लगाया. एक एनजीओ की शिकायत करने के बाद डेयरी को खाली करने और तोड़फोड़ करने के नगर निगम की ओर से आदेश दिए गए हैं. कुछ दिन पहले मकानों को खाली करने और तोड़ने के नोटिस के बाद मंगलवार सुबह यहां बुल्डोजर आने से खलबली मच गई.

भलस्वा डेरी में हो रहे हंगामा के बीच लोगों से मिलने पहुंचे स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से बातचीत कर उन्होंने 16 अगस्त तक के लिए टलवा दिया. घरों के बचाने या फिर टूटने का फैसला अब 16 तारीख को होने वाली कोर्ट की सुनवाई के बाद ही होगा. पुलिस ने इस इलाके में सभी को समझा कर यहां यातायात सुचारू करवाया.

भलस्वा डेयरी इलाके में डिमोलेशन कार्यवाही से राहत मिली है. प्रदर्शन में स्थानीय विधायक अजेश यादव ने कहा चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हो यह समय राजनीति करने का नहीं है. आपस में मिलकर इस समस्या का समाधान करना है. विधायक अजेश यादव ने कहा कि वह खुद अभी दिल्ली सरकार की मंत्री गोपाल राय के पास जा रहे हैं और डेयरी को लेकर जल्द योजना बनावायेंगे. जिस पॉलिसी के तहत डेयरी निवासी यहां पर लोग रह सकेंगे, जिसमें गोदाम, मकान, दुकान और सब कुछ यहां पर रहने वाले लोग इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :भलस्वा डेयरी में 16 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करेगा दिल्ली नगर निगम

बता दें, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यहां के लोगों को राहत दिलाने की कोशिश जरूर करेंगे. फिलहाल यह पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. अगली सुनवाई से पहले डिमोलिशन की कार्रवाई को लेकर भलस्वा डेयरी के हालत बदलते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अब भलस्वा डेयरी में बुलडोजर एक्शन का विरोध, पुलिस फोर्स और स्थानीय लोग आमने-सामने, जानिए वजह -

ABOUT THE AUTHOR

...view details