छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद पहली बार रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को बहनों ने बांधी राखी - tied Rakhi to prisoners in Raipur - TIED RAKHI TO PRISONERS IN RAIPUR

कोरोना के बाद रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी है. इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से गाइडलाइन भी तय किए गए. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

After Covid sisters tied Rakhi
जेल में कैदियों को उनकी बहनों ने बांधी राखी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 5:38 PM IST

सेंट्रल जेल में कैदियों को बहनों ने बांधी राखी (ETV Bharat)

रायपुर:रायपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने सोमवार को महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद अपने भाइयों को 'राखी' बांधने की इजाजत दे दी. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कोरोना के बाद यह पहला मौका है, जब बहनें रक्षाबंधन पर रायपुर सेंट्रल जेल में अपने भाइयों से मिलीं और उनको राखी बांधी.

जेलों में किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम: जानकारी के मुताबिक रविवार शाम तक राखी के लिए कैदियों की बहनों ने 297 रजिस्ट्रेशन कराए थे. सोमवार दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन खुला रखा गया. अब तक लगभग 300 बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी. साथ ही कैदी के परिवार के तीन लोगों को मिलने की अनुमति दी गई. रक्षा बंधन पर्व पर जेलों में भारी भीड़ होने पर सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.

राखी और मिठाई ले जाने की मिली अनुमति: इस बारे में रायपुर जेल अधीक्षक अमित सांडिल्य ने कहा, ''राखी पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बहनों को सबसे पहले पंजीयन करा कर समान और साथ में आए रिश्तेदारों की चेकिंग की गई. इसके बाद उन्हें अंदर भेजा गया. राखी और 100 ग्राम मिठाई अंदर ले जाने की अनुमति दी गई है''.

सेंट्रल जेल में मनाया गया त्योहार: रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों के रिश्तेदार रायपुर सेंट्रल जेल पहुंच रहे हैं. जेल के भीतर ही बहनें अपने भाईयों को राखी बांध रही है. इसके लिए रविवार से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई थी. रजिस्ट्रेशन के बाद ही बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी. इस दौरान बहनों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला.

सोर्स-पीटीआई

बस्तर में तैनात जवानों को नक्सलगढ़ की बहनों ने बांधी राखी, जवानों ने दिया ये वचन - sisters of Naxalgarh tied Rakhi
रक्षाबंधन का शुभकाल कनेक्शन, राखी के इस मुहूर्त में बांधें राखी भाई रहेगा खुशहाल , नहीं लगेगा भद्रा दोष - shubh Muhurat of Rakhi
रक्षाबंधन पर होगी मूसलाधार बारिश, छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Heavy rain alert on Raksha Bandhan
Last Updated : Aug 19, 2024, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details